Cold Storage License In UP: किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान तभी होता है, जब उनकी फसलें सुरक्षित नहीं रखी जाती हैं. फसलों को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोर बड़ा जरिया होता है. देश में लाखों की संख्या में कोल्ड स्टोरेज खुले हुए हैं. लेकिन इन कोल्ड स्टोरेज के अनुपालन के लिए भी गाईडलाईन तय है. यदि कोल्ड स्टोरेज संचालक स्तर से किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है. उसके खिलाफ कार्रवाई भी तय है. 


हाथरस में 7 कोल्डस्टोर के लाइसेंस निलंबित
कोल्डस्टोर के खिलाफ़ उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 7 लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल लाइसेंस निलंबित किये गए हैं. कोल्ड स्टोर संचालकों को समय पर ही जुर्माना जमा करना होगा. यदि जुर्माना जमा नहीं किया जाता है तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. 


क्यों हुई कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि हाथरस में कोल्ड स्टोरेज की संख्या 161 है. सभी में आलू का भंडारण किया जाता है. लेकिन इनमें से 7 कोल्ड स्टोरेज संचालक ऐसे हैं, जिन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया है. जल्द ही सभी का पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.



  • ऐसे हैं कोल्ड स्टोरेज के मानक


पहले जगह का चयन है जरूरी
कोल्ड स्टोरेज खोलने से पहले उसकी सही जगह का चयन करना भी जरूरी है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोल्ड स्टोरेज के जगह के चुनाव के लिए तो इसका शहर से थोड़ा दूर होना ठीक रहता है. भीड़ भाड़ वाली जगह पर गाड़ी आना जाना बहुत होता है और इसमें मेन गाड़ी का ही काम है कोल्ड स्टोरेज मेन हाईवे रोड में ही होना चाहिए और वाहन आवागमन के लिए रास्ता चाहिए होता है. 


कोल्ड स्टोर के लिए लाइसेंस
कोल्ड स्टोरेज छोटे उद्योगों के अंतर्गत आता है. इसके लिए बागवानी बोर्ड व संबंधित विभाग से संपर्क किया जा सकता है. FSSAI में कोल्ड स्टोर के लिए ऑनलाइन ही लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है. इसकी स्वीकृति कई आधार पर होती है. सालाना कारोबार को लाइसेंस या फ़ूड लाइसेंस फार्म बी जरूरी होता है. हालांकि और भी शर्ते हैं, जिन्हें विभाग से संपर्क कर पूरा किया जा सकता है.


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- छत पर बागवानी के लिए 25,000 रुपये की सब्सिडी, ऑर्गेनिक गार्डनिंग किट के साथ प्लांट्स, ग्रो बैग और सैपलिंग ट्रे भी मिलेगी