Loan For Farmers: कर्जा लिया, मगर चुकाया नहीं तो बैंकों ने थमा दिया नोटिस...अब यहां नीलाम होंगे किसानों के खेत
कर्जा लेने के बाद बैंक को समय से चुकता भी करना चाहिए. आगरा के किसानों का समय से पैसा जमा न करना ही संकट का विषय बन गया है. यहां बैंक 45 किसानों की जमीन नीलाम करेगा.
Loan For Farmers In India: आपदाएं किसानों को आर्थिक रूप से तोड़ देती हैं. इस खरीफ सीजन में बाढ़, बारिश और सूखे ने किसानों को खूब परेशान किया. किसानों की लाखों रुपये की फसल तक बर्बाद हो गई. कई बार किसान वाकई परेशान होते हैं और बैंक से कर्ज लेते हैं, जबकि कई बार किसान फ्रॉड कर भी बैंक से कर्ज ले लेते हैं. हालांकि यह जांच का विषय रहता है. अब ऐसे ही कर्ज के जाल में उत्तर प्रदेश के किसान फंस गए हैं. उनकी जमीन नीलाम होने तक नौबत आ गई है.
आगरा के 45 किसानों को नोटिस, नीलाम होंगे खेत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में किसानों के कर्जा न चुकाने पर खेत नीलाम होने की स्थिति आ गई है. सहकारी ग्राम विकास बैंक ने खेरागढ़ के 45 किसानों को नोटिस जारी कर दिया है. बैंक ने पहले ही इन किसानों की भूमि बंधक बना रखी थी. 8 जनवरी को खेरागढ़ तहसील परिसर में खेतों की नीलामी होगी. नीलामी से मिलने वाली रकम से बैंक पहले मूलधन और ब्याज काटेगा. उसके बाद बची हुई रकम किसानों को दे दी जाएगी. सभी 45 किसानों को इस संदर्भ में नोटिस जारी कर दिए गए हैं. आगरा में बैंक की नौ शाखाओं से करीब सात हजार किसानों ने भूमि बंधक रख कर 15 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज ले रखा है.
4 साल में आई जमीन बिकने की स्थिति
खेरागढ़ के गांव बीरई, झंडीपुर, कंचनपुर, बिसहरा, रमगढ़ा, शेरपुर, हरियापुरा, रहलई समेत 30 गांवों के किसानों के सामने यह संकट आया है. यहां के करीब 150 से अधिक किसानों ने एकसे दो लाख रुपये का कर्जा लेने के लिए 2017-18 में अपने खेत सहकारी बैंक में गिरवी रख दिए थे. 11.50 फीसदी वार्षिक ब्याज की दर से धनराशि तीन साल में लगभग में दो गुना हो गई. बैंकों ने कई नोटिस किसानों को भेजे. लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर अब बैंक नीलामी करने की कार्रवाई कर रहा है.
25 हजार किसानों की भूमि पर संकट
सहकारिता प्रशासन वसूली के लिए लगातार किसानों पर शिकंजा कस रहा है. आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 25 हजार से अधिक किसानों की भूमि ग्राम विकास बैंक में बंधक है. किसानों पर करीब 90 करोड़ रुपये का कर्ज है. यदि किसान समय पर कर्ज जमा नहीं करेंगे तो उनकी भूमि पर भी संकट आ सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.