औषधीय गुणों से भरपूर है ये पौधा, जानिए इसे महिलाओं के लिए क्यों माना जाता है विशेष
आपको बता दें, इस पौधे की छाल और जड़ में फ्लावोनॉइड्स, टैनिन, वेटिवेरोल, लोध्रोल, लोध्रिन, एपिकटिन, बेतुलिनिक एसिड, लोध्रिकोलिक एसिड, बेटुलिक एसिड, लोध्रोसाइड जैसे तत्व मौजूद रहते हैं.
इस धरती पर कई ऐसे पौधे पाए जाते हैं जिनमें कमाल के औषधीय गुण मौजदू होते हैं. इन्हीं पौधों में से एक पौधा है लोध्र का पौधा. भारत के ज्यादातर हिस्सों में पाया जाने वाला ये पौधा महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है. हालांकि, इसके अंदर मौजूद कई औषधीय गुण पुरुषों के लिए राम बाण साबित होते हैं. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको लोध्र से संबंधित सभी जानकारियां देते हैं.
कैसा होता है लोध्र का पौधा
लोध्र के वृक्ष की ऊंचाई 10 से 20 मीटर तक होती है. इसके पत्ते गहरे रंग के छोटे-छेटो होते हैं. इसके पत्ते दूर से ही चमकदार दिखाई देते हैं. हालांकि, इनके फूल सफेद रंग के होते हैं और इनके फलों की बात करें तो ये गहरे पीले या फिर नारंगी रंग के होते हैं. इस पेड़ को आप अपने घर के बाहर लगा सकते हैं. चाहें तो इसके कलमी रूप को अपने छत पर गमले में भी लगा सकते हैं.
इसके अंदर मौजूद हैं कई तरह के औषधीय गुण
इस पेड़ के बारे में कहा जाता है कि इसके हर हिस्से में मेडिसिनल क्वालिटी है. यहां तक कि इसके छाल में भी कई तरह के औषधीय गुण हैं जो कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में काम आते हैं. आपको बता दें, इस पौधे की छाल और जड़ में फ्लावोनॉइड्स, टैनिन, वेटिवेरोल, लोध्रोल, लोध्रिन, एपिकटिन, बेतुलिनिक एसिड, लोध्रिकोलिक एसिड, बेटुलिक एसिड, लोध्रोसाइड जैसे तत्व मौजूद रहते हैं, जो मांसपेशियों के रोग, रक्तपुरीष संबंधित रोग, मलरोग, पीरियड्स संबंधित समस्याएं, गर्भाशय संबंधित विकार, गर्भनिरोधक औषधियों के दुष्प्रभावों को कम करने में भी कारगर साबित होते हैं. इन्हीं गुणों की वजह से इस पौधे को महिलाओं के लिए विशेष माना जाता है.
कहां मिलेगा ये पौधा?
ये पौधा आपको किसी नर्सरी में शायद ही मिले क्योंकि ये प्राकृतिक रूप से उगता है. हालांकि, अगर आप अपने नर्सरी वाले भैया से कहेंगे तो वो इसका जुगाड़ कर देंगे. इसके साथ ही अगर आपको इसके बीज भी मिल जाएं तो आप इसका पौधा उगा सकते हैं. लेकिन इसके पौधे का किसी भी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. बिना डॉक्टर की सलाह के इस पौधे से कोई भी ट्रीटमेंट ना करें.
ये भी पढ़ें: "स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमनें"...सफाई वाले की गाड़ी पर हर रोज सुनते होंगे ये गीत, जानिए वो आवाज किसकी है