Lucky Bamboo Farming: धरती से सोना उगलने जैसी है बांस की खेती, सरकार उठाएगी आधा खर्च
Lucky Bamboo: अगर आप किसान हैं तो आप बांस की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा क्योंकि सरकार भी इसकी खेती में मदद करती है.
![Lucky Bamboo Farming: धरती से सोना उगलने जैसी है बांस की खेती, सरकार उठाएगी आधा खर्च Lucky bamboo farming also named green gold know about it Lucky Bamboo Farming: धरती से सोना उगलने जैसी है बांस की खेती, सरकार उठाएगी आधा खर्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/e2fccd0ffd26fd7a3da6c96a634abaff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bamboo Cultivation: भारत में कृषि क्षेत्र ने अलग स्तर तक ही तरक्की हासिल करती है. यही कारण है कि अब अनाज, फल, फूल और सब्जियों के अलावा दूसरी उन्नत प्रजातियां भी खेतों में उगाई जाने लगी हैं. बांस की फसल भी इन्हीं उन्नत प्रजातियों में शामिल है, जो कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का मौका देती है. बांस की खेती एक फायदे का सौदा है, क्योंकि खुद सरकार बांस के पौधारोपण में किसानों की आर्थिक मदद कर रही है. बांस की खेती के साथ इसका प्रसंस्करण करके किसान डबल आमदनी भी कमा सकते हैं.
बांस को धरती पर उगने वाली एक अद्भुत प्रजाति माना जाता है. हालांकि धरती पर पहले से ही बांस के जंगत खड़े हैं, लेकिन उन्हें काटना कानूनन अपराध है. लेकिन ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में बांस की खेती काफी प्रचलन में है. कई राज्यों में इससे जुड़े लघु और कुटीर उद्योगों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.
बांस की सह-फसल खेती
किसान बांस के साथ दूसरी फसल भी उगा सकते हैं. इसकी खेती के लिये बांस के 1500 पौधे करीब 1 हैक्टेयर जमीन पर लगा सकते हैं और खाली बची जगह पर दूसरी सब्जियां बो सकते हैं. इससे लागत कम और कमाई डबल हो जायेगी. खेत में बांस की रोपाई 3 गुणा 2.5 मीटर की दर से करें. अगर उपज की बात करें तो बांस की फसल से हर 4 साल में लगभग 3 से 3.5 लाख रुपए की दमदार कमाई हो सकती है. इसी के साथ बांस के खाली बचे खेतों में 4*4 मीटर की दर से दूसरी फसल उगाने पर 25-30 हजार तक का शुद्ध लाभ प्राप्त हो सकता है.
लकड़ी से भी ज्यादा पावरफुल
जानकारी के लिए बता दें कि बांस की खेती करने से पेड़ों की कटाई को रोका जा सकता है. क्योंकि बांस की फसल 3-4 साल में ही लाभ देना शुरू कर देती है. वहीं लकड़ी के लिये जिस पेड़ को काटा जाता है उसे बड़ा होने में करीब 80 साल लग जाते हैं. इतना ही नहीं, बांस की पत्तियां पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग की जा सकती है. अगर बांस की फसल की देखभाल करते रहें, अगले 40 साल तक इससे किसान को लाभ मिलता रहेगा.
Weather Forecast-Monsoon 2022: इस साल सामान्य मॉनसून बारिश की उम्मीद, समझिए क्या है इसके मायने
Urea Of Nano Technology: एक बोरी यूरिया अब सिर्फ एक बोतल में, जानें इफको नैनो यूरिया के फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)