Lumpy Free Vaccination: भारतीय गौवंशों में लंपी (Lumpy in Cow) के कारण जान-माल की हानि बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए कई राज्यों ने टीकाकरण (Lumpy Vaccination) अभियान भी चलाया है. इसके बावजूद गौवंशों की मौत (Lumpy Deaths) का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. लंपी के इस जानलेवा कहर के बीच उत्तर प्रदेश (Lumpy in UP) राज्य ने करीब 1 करोड़ पशुओं का फ्री वैक्सीनेशन (Lumpy Free Vaccination) करके बड़ा मुकाम हासिल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी राज्य के पशुओं को पिछले 2 महीने के अंदर सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाकर सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है. इसकी के साथ अभी तक लंपी के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Lumpy Vaccination Drive) में उत्तर प्रदेश नंबर-1 पर है.
धन तेरस तर होगा 100 फीसदी टीकाकरण
लंपी टीकाकरण में नंबर-1 पर काबिज होने के बाद उत्तर प्रदेश में धनतेरस तक पशुओं का 100 फीसदी टीकाकरण करने की योजना है. यूपी पशुपालन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य ने सोमवार को 1 करोड़ 55 लाख से बढ़कर 1 करोड़ 70 हजार पशुओं का टीकाकरण पूरा किया है, जिसे अब धन तेरस तक 100 फीसदी पहुंचाने का संकल्प है.
15 अगस्त को सहारनपुर पहुंचा था लंपी
बेशक देशभर में तेजी से लंपी के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा में हालात काफी नाजुक है. इन्हीं राज्यों से होते हुए अब लंपी वायरस सहारनपुर मंडल में पहुंचा था.
इसके बाद उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के पशुओं में इसने खूब कहर बरपाया. इतना ही नहीं, संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण वाराणसी में भी कई मामले देखे गए थे. लंपी के बिगड़ते केसों के मद्देनजर ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के इलाज, रोकथाम और टीकाकरण करने के निर्देश जारी किए थे.
मोबाइल वैन और निजी वैक्सीनेटर्स ने की मदद
राज्य सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश (Lumpy in UP) में टीम-9 का गठन कर दिया गया है, जो लंपी के खिलाफ बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. इससे संक्रमण की गति में तो मंदी आई है, लेकिन अब भी लाखों पशुओं का टीकाकरण बाकी है. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में करीब 1 करोड़ 88 लाख पशु हैं.
पशुओं की इतनी बड़ी तादाद को लंपी (Lumpy Skin Disease) के कहर से बचाने के लिए सिर्फ सरकारी संस्थाएं ही नहीं, निजी वैक्सीनेटर्स (Lumpy Vaccinators) भी अपना योगदान दे रहे हैं. इनकी मदद से कानपुर और इटावा के नजदीकी जिलों में भी बेल्ट वैक्सीनेशन (Lumpy Belt Vaccination) किया जा रहा है. किसान और पशुपालकों की जागरुकता के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग, पोस्टर और बैनर से भी प्रचार-प्रचार (Awareness for Lumpy) चल रहा है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Rabi Season 2022: यहां से मंगवाएं उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज, सरकार ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर