Lumpy Disease: लंपी वायरस देशभर में पशुओं को अपनी चपेट में ले रहा है. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्य में पशु इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. उत्तरप्रदेश में भी हजारों की संख्या में इस वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इस वायरस पर काबू पाने के लिए स्टेट गवर्नमेंट ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. अभी तक स्टेट में 1.5 करोड़ पशुओं को लंपी वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. और भी बहुत कुछ स्टेट गवर्नमेंट ने किया है.


32 जिलों में फैला लंपी वायरस
उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस के फैलाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्टेट के 32 जिलों में यह वायरस पैर पसार चुका है. इन जिलों में करीब 1.05 लाख पशु वायरस की चपेट में आए. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, 95 प्रतिशत पशु स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. पशु चिकित्ससा अधिकारियों को घर घर जाकर पशुओं को वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए गए हैं. 


9 टीमों ने देखा 32 जिलों का हाल
चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने स्टेट के जिला प्रशासन, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और पशुपालन डिपार्टमेंट को पशुओं की देखभाल करने और यदि कोई पशु लंपी की चपेट में हैं तो उसे तुरंत इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके लिए पशुपालन डिपार्टमेंट ने टीम-9 का गठन किया. सीनियर नोडल अपफसर ने बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा एवं अलीगढ़ मण्डलों को ग्राउंड लेवल पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को हाल जाना. 


31 अक्टूबर तक लगेगा 1.60 करोड़ पशुओं को टीका
स्टेट में टीकाकरण अभियाान भी चल रहा है. इसके लिए स्टेट गवर्नमेंट की ओर से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ट्रेनिंग में हाईब्रिड मॉडल अपनाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि 1.5 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. 31 अक्टूबर 2022 तक 1.60 करोड़ टीकाकरण किए जाने का टारगेट तय किया गया है.


महाराष्ट्र में 3030 गांवों में फैला वायरस 
राजस्थान के बाद महाराष्ट्र में भी लंपी वायरस का प्रसार बेहद अधिक देखा गया है. वहां अभी तक 3030 गांवों में पशु वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि महाराष्ट्र में भी पशुओं के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक है. अभी तक 96 हजार से अधिक पशु महाराष्ट में स्वस्थ्य हो चुके हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/ दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: 


मौसम बदल रहा है, सांस की इन बीमारियों से बचकर रहिए