Farmers Scheme: देश में कृषि और किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण हुआ है. इनमें से कुछ योजनाओं का लाभ सीधा केंद्र सरकार से मिलता है, जबकि कुछ योजनाएं राज्य सरकार से वित्त पोषित होती है. इन्हीं में शामिल है मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 4,000 रुपये की मदद दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की 2 किस्तों में सीधा किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. अच्छी बात यह है कि जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, वो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पात्र होते हैं. इन किसानों को दोनों योजनाओं से सालाना 10,000 रुपये का सहायतानुदान मिल जाता है, जिसे पैसों से जुड़ी बड़ी आवश्यकता पूरी हो जाती है.
आज मिलेंगे 2,000 रुपये
मध्य प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. आज शुक्रवार को 80 लाख किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. यह सहायता राशि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण के साथ किसानों को दी जाएगी, ताकि किसानों के छोटे-मोटे खर्चों को निपटा सके. इस मामले में अधिकारियों को निर्देश जारी हो चुके है. अब जल्द सहायता अनुदान की रकम की एक क्लिक में ही 80 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
अपना स्टेटस चेक करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाएं.
- यहां डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही के विकल्प पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर किसान अपना आधार कार्ड या बैंक खाता डीटेल दर्ज करें.
- किसान अपना जिला, तहसील, क्षेत्र, गांव का नाम दर्ज करें.
- अब स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति और भुगतान का विवरण खुल जाएगा. यहीं किसान को लाभार्थी की अपडेटेड से भी मिल जाएगी.
मध्य प्रदेश के किसानों का होगा डबल फायदा
मध्य प्रदेश के किसानों को जल्द डबल फायदा मिलने वाला है. राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 2,000 रुपये तो जारी करने जा ही रही है, जिसका लाभ 80 लाख किसानों को मिलेगा. वहीं केंद्र सरकार भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अग्रिम 13वीं किस्त देशबर के लाभार्थी किसानों के खाते में भेजेगी, जिसमें मध्य प्रदेश के किसान भी शामिल हैं. फिलहाल, रबी फसलों की कटाई का समय भी आने वाला है. ऐसे में मध्य प्रदेश के किसानों का डबल फायदा हो जाएगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- इस स्कीम से हाईटेक हो जाएगी बागवानी, एडवांस कृषि यंत्रों पर 1 लाख तक का अनुदान, ये मौका ना गवाएं!