Subsidy Offer: सुनहरा मौका! इन 11 कृषि यंत्रों की खरीद पर मिलेगा 50% तक अनुदान, यहां आवेदन करके उठायें लाभ
Subsidy on Machine: मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी का ऑफर दिया गया है, जिसके लिये 19 सिंतबर तक आवेदन मांगे गये हैं.
Subsidy on Agriculture Machinery: आधुनिकता को दौर में किसान सिर्फ खेती-किसानी तक ही सीमित ना रहें, बल्कि तकनीकों (Agriculture Technology) से भी जुड़े रहें. इसके लिये केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई योजनाओं (Agriculture Schemes) से किसानों को जोड़ती है. खासकर कृषि यंत्रों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये सरकार की तरफ से किसानों को उचित दरों पर सब्सिडी (Subsidy on Agriculture Machinery) भी प्रदान की जाती है, ताकि कम लागत और कम मेहनत करके भी फसलों से बंपर उत्पादन मिल सके.
इसी कड़ी मध्य प्रदेश राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) की तरफ से किसानों को करीब 11 कृषि यंत्रों पर आर्थिक अनुदान की पेशकश की गई है. इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान (Subsidy on Machinery) दिया जायेगा.
इन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (Madhya Pradesh Agriculture Department) द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी का ऑफर दिया गया है, जिसके लिये 19 सिंतबर तक आवेदन मांगे गये हैं. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को इन कृषि यंत्रों पर आर्थिक अनुदान दिया जायेगा.
- विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड)
- स्वचलित रीपर/रीपर (ट्रेक्टर ऑपरेटेड)
- पॉवर टिलर -8 बी.एच.पी. से अधिक
- श्रेडर / मल्चर
- पावर वीडर (2 बी.एच.पी. से अधिक का इंजन चलित)
- रीपर कम बाइंडर
- बेलर
- हे रेक
- हैप्पी सीडर/ सुपर सीडर
- न्यूमेटिक प्लांटर
- पावर हैरो
किसानों को 50% तक सब्सिडी
मध्य प्रदेश राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी किसानों को जाति वर्ग के अनुसार सब्सिडी की राशि का वितरण किया जायेगा.
- इस योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40 फीसदी तक आर्थिक अनुदान दिया जायेगा.
- वहीं एससी-एसटी वर्ग के किसानों के लिये कृषि यंत्रों की लागत पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी की रकम निर्धारित की गई है.
- बता दें कि इस योजना के तहत आर्थिक अनुदान का फायदा पहुंचाने के लिये छोटे, सीमांत और महिला किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी.
यहां करें आवेदन
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिये https://dbt.mpdage.org/ आवेदन कर सकते हैं.
- बता दें कि किसानों को अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के साथ-साथ 10,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा करवाना होगा, जिस पर जिले के सहायक कृषि यंत्री का नाम लिखा हो.
- किसान चाहें तो अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री का नाम और बाकी जानकारी हासिल करने के लिये https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf पर विजिट कर सकते हैं.
आवश्यक दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड
- बैंक ड्राफ्ट की कॉपी
- बैंक पासबुक की कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- खेत के कागजात बी-1 की कॉपी
- ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
निकलेगी किसानों की लॉटरी
मध्य प्रदेश राज्य के किसानों से कृषि यंत्र पर सब्सिडी योजना (Agriculture Machinery Subsidy Scheme) के तहत 19 सितंबर तक ही आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. इसके बाद राज्य कृषि विभाग (Madhya Pradesh Agriculture Department) के अधिकारियों द्वारा लॉटरी निकालकर लाभार्थी किसानों का चयन किया जायेगा. किसान चाहें तो 20 सितंबर 2022 को दोपहर 03 बजे https://dbt.mpdage.org/ पर लॉटरी के परिणाम देख सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-