Subsidy on Sprinkler Irrigation: आज के समय में लगभग पूरी दुनिया पानी की कमी की समस्या से जूझ रही है. इसका सबसे बुराअसर खेति-किसानी पर पड़ रहा है. फसलों से विकास और बेहतर उत्पादन लेने के लिये सिंचाई में काफी पानी खर्च होता है. कई बार सिंचाई की सुविधा उपलब्ध ना हो पाने के कारण पानी व्यर्थ ही बहता रहता है. पानी के इतनी बर्बादी को रोकने के लिये अब ड्रिप (Drip Irrigation) और स्प्रिंकलर सिस्टम जैसी आधुनिक सिंचाई पद्धतियों (New Irrigation Techniques) को अपनाने कि कवायद की जा रही है.
इतना ही नहीं, किसानों ये सिंचाई सिस्टम उपलब्ध करवाने के लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को टपक और फव्वारा सिंचाई पद्धति (Sprinkler Irrigation) अपनाने के लिये आर्थिक अनुदान दिया जाता है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) ने किसानों को ड्रिप सिंचाई सिस्टम, मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम (Mini Sprinkler System) और पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम (Portable Sprinkler System) लगाने के लिये सब्सिडी का ऑफर दिया है, ताकि किसान बूंद-बूंद पानी बचाकर कम खर्च फसल की आधुनिक सिंचाई कर सकें.
सिंचाई पर सब्सिडी
मध्य प्रदेश कृषि विभाग की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है.
- इस योजना के तहत लघु-सीमांत किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम की इकाई लागत पर 55 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा.
- वहीं अन्य वर्ग के किसानों के लिये आधुनिक कृषि यंत्रों की इकाई लागत पर 45 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जायेगी.
2 अक्टूबर तक करें आवेदन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम की खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए 2 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं.
इसके लिये मध्य प्रदेश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Department of Horticulture and Food Processing) के ऑफिशियल पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर अपलाई कर सकते हैं. किसान चाहें तो कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर या ब्लॉक या ज़िले के उद्यानिकी कृषि विभाग में संपर्क करके भी योजना से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
किसानों की निकलेगी लॉटरी
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PM Krishi Sinchai Yojana) के तहत किसानों से आवेदन प्राप्त करने के बाद कृषि विभाग लाभार्थी लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किसानों का चयन करेगी, जिसके परिणाम 3 अक्तूबर 2022 को जारी किये जायेंगे. बता दें कि लॉटरी में चयन के बाद लाभार्थी किसानों को अगले 45 दिन के अंदर ही सिंचाई सिस्टम खरीदना होता, हालांकि किसान किसी भी कंपनी से आधुनिक सिंचाई यंत्र (Advanced Irrigation System) खरीद सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Subsidy Offer: इस दीवाली घर ले आयें नया ट्रैक्टर, 50% तक सब्सिडी दे रही है सरकार
Farming Technique: पुराने अखबार में बीज अंकुरण का ये खास नुस्खा, चंद दिनों में तैयार हो जायेगा पौधा