Crop purchase on MSP: भारत में खरीफ फसलें (Kharif Crops) अपने पीक पर है. ज्यादातर इलाकों में इसकी कटाई का काम भी शुरू हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार ने तो फसलों की एमएसपी (MSP) घोषित कर दी है, लेकिन ये पूरी तरह किसानों को ऊपर है कि वो अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थम मूल्य (Minimum Support Prices) पर बेचना चाहते है या नहीं. इस कड़ी में राज्य सरकारों ने भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिसके तहत एमएसपी पर फसल बेचने के इच्छुक किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.


इस कड़ी में हरियाणा और पंजाब राज्य में 1 अक्टूबर तक फसल के रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है. वहीं अब मध्य प्रदेश की सरकार ने भी एमएसपी पर फसल की बिक्री (Crop Purchase on MSP)  के लिये 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन की लाइनें खोल दी है. जानकारी के लिये बता दें कि पंजीकरण करने के बाद ही किसान अपनी फसलों को मंडियों में ले जाकर एमएसपी पर बेच सकेंगे. यह इसलिये भी जरूरी है ताकि किसानों के हितों की रक्षा हो सके और उननी मेहनत और उपज का सही दाम मिल सके.


ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण
हरियाणा और पंजाब के बाद अब मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी धान, ज्वार और बाजरा जैसी खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद के लिये पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मध्य प्रदेश के किसान भी 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवाके अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचकर वाजिब दाम ले सकते हैं. इसके लिये ऑफिशियल वेबसाइट एमपी ऑनलाइन कियेस्क पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन  माध्यमों से भी फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 


आवश्यक दस्तावेज
खरीफ विपणन सत्र 2022-23 (Kharif Marketing Season 2022)  के लिये एमएसपी पर खरीफ फसलों की बिक्री के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय किसान अपने इन दस्तावेजों की कॉपी को तैयार रखें.



  • किसान का आधार कार्ड

  • किसान का निवास प्रमाण पत्र

  • किसान का बैंक खाता विवरण-पासबुक की कॉपी

  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  • भू-अभिलेख/ खसरा नंबर/ खतौनी की प्रति


इस तरह करवायें पंजीकरण
खरीफ फसलों की एमएसपी पर बिक्री के लिये मध्य प्रदेश के किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है. वैसे तो पंजीकरण की प्रक्रिया बेहदज आसान है, जिसके तहत घर बैठे ही फोन पर http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx  की मदद से रजिट्रेशन कर सकते हैं. 



  • राज्य के किसानों को MP Kisan मोबाइल एप पर भी एमएसपी के लिये पंजीकरण करने की सुविधा दी जाती है.

  • ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिये तहसील कार्यालय में सुविधा केंद्र, जनपद कार्यालय मे स्थापित सुविधा केंद्र और ग्राम पंचायत में स्थापित सुविधा केंद्र पर भी पंजीकरण करवा सकते हैं.

  • इस काम में प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था, सिकमिदार एवं वनाधिकार पट्टाधारी अपना पंजीयन समिति, एफपीओ, महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित केन्द्रों की मदद भी ले सकते हैं. 


खरीफ फसलों की एमएसपी
जाहिर है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने खरीफ फसलों की खरीद के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Of Kharif Crops) ) घोषित कर दिया है, जिसके तहत खरीफ फसलों की एमएसपी (MSP 2022) इन दामों के आधार पर की जायेगी.



  • सामान्य धान की एमएसपी- 2040 रुपये प्रति क्विंटल

  • धान (ग्रेड-ए) की एमएसपी- 2060 रुपये प्रति क्विंटल

  • बाजरा की एमएसपी- 2350 रुपये प्रति क्विंटल

  • ज्वार (हाईब्रिड) की एमएसपी- 2970 रूपये प्रति क्विंटल

  • ज्वार (मालदंडी) की एमएसपी- 2990 रूपये प्रति क्विंटल

  • अरहर व उड़द दाल की एमएसपी- 6600 रुपये प्रति क्विंटल 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Subsidy Offer: मशरूम की 'ऑल इन वन' यूनिट लगाने पर 50% सब्सिडी देगी सरकार, ऐसे उठाएं लाभ


Fasal Beema: गुड न्यूज! अब छोटे-आदिवासी किसान भी ले पायेंगे फसल बीमा का सुरक्षा कवच, इस राज्य ने किया बड़ा बदलाव