Fish Farming: इस राज्य में खुलेंगे 400 स्मार्ट फिश पार्लर, इतने करोड़ के बजट वाली ये योजना बढ़ाएगी मछली पालकों की आय
Smart Fish Parlors: मछली पालकों की आय को दोगुना करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में 400 स्मार्ट फिश पार्लर बनाने का फैसला किया है. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ का बजट प्लान किया है.
Fish Farming Schemes: भारत में पहले मछली पालन सिर्फ नदियों, तालाबों और झीलों तक ही सीमित था लेकिन अब फिशरीज की आधुनिक तकनीकों के आ जाने से घर-घर में हेचरी लगाकर मछली पालन कर सकते हैं. मछली की बढ़ती डिमांड के बीच इस बिजनेस (Fish Farming) में भी मुनाफा बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार ने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PM Matsya Sampada Yojana) चलाई है. वहीं राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर काम कर रही हैं.
इस कड़ी में अब मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने राज्य में 400 स्मार्ट फिश पार्लर (Smart Fish Parlors) खोलने की घोषणा की है, जिसके लिए 20 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है. इस योजना का लाभ लेकर मछली पालक आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. इससे बाजारों में जमीन पर बैठकर मछली बेचने की चिंता खत्म हो जाएगी और आधुनिक फिश पार्लर के जरिए मछली की मार्केटिंग (Fish Marketing) में आसानी होगी.
5 लाख में बनेगा एक फिश पार्लर
एक आधुनिक मछली पार्लर बनाने के लिए 5 लाख रुपये खर्च होंगे. मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश के मत्स्य पालन और मछुआ कल्याण विभाग के तहत शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतें आधुनिक फिश पार्लर तैयार करवाएंगी. इनमें निजी निवेश की कोई खबर नहीं, इसलिए सारा खर्चा सरकार ही उठाएगी, लेकिन मछुआरे समुदाय के लोगों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है.
- इस श्रेणी के लोग 10 प्रतिशत का अंशदान यानी 50,000 रुपये जमा करवाके ये फिश पार्लर अपने नाम करवा सकते हैं.
- नियमों के मुताबिक, आधुनिक फिश पार्लर चलाने वाले मछुआरे समुदाय के उम्मीदवार को हर महीने 1,000 रुपये का किराया भी भरना होगा.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आधुनिक फिश पार्लर 3 लाख 50 हजार की लागत में बनकर तैयार होगा.
- इसमें अलग से 1 लाख रुपये का आईसकूल्ड डिस्प्ले और 50 हजार रुपये का ड्रेसिंग प्लेटफॉर्म भी दिया जाएगा.
24 घंटे मिलेगी फ्रेश मछली
मध्य प्रदेश के लोगों को समय पर ताजी और हाईजीनिक मछली मिल सके, इसलिए राज्य सरकार अब जल्द स्मार्ट पार्लर खोलने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश में मछली पालन करने वाला कोई भी मछुआरा इन स्मार्ट पार्लर्स से जुड़ सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य के मूल निवासी मछली पालक और मछुआरे यहां मछलियां उपलब्ध करवायेंगे. यहां मछलियों की स्टोरेज के लिए डीप फ्रीजर, फ्रीजर डिस्प्ले काउंटर का साथ-साथ फिश कटर और मछली की छिलाई मशीनें भी मुहैया करवाई जाएंगी.
एक साल में खुलेंगे 400 फिश पार्लर
मध्य प्रदेश के मत्स्य विकास एवं मछुआ कल्याण विभाग ने आधुनिक फिश पार्लर उपलब्ध करवाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस पर मत्स्य विकास एवं मछुआ कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट बताते हैं कि एक साल में 20 करोड़ रुपये के बजट से 400 आधुनिक फिश पार्लर बनाने का प्रावधान किया गया है.
इन 400 आधुनिक फिश पार्लर से 1,500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इस तरह हर साल 400 स्मार्ट फिश पार्लर खुलेंगे, जिससे जमीन पर मछली बेचने की समस्या हल होगी. इस बीच ये आधुनिक फिश पार्लर मछली की बिक्री के लिए शोरूम का करेंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- किसानों का सहारा बनेंगी सड़कों पर घूमने वाली आवारा गाय-भैंस, इस तरह बढ़ा देंगे मुनाफा