केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो दोनों ही सरकारें किसानों के लिए हितकारी योजना चलाती है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए उनके लिए एक नई ऐप बनाई है. इस ऐप के तहत महाराष्ट्र के किसानों को पशुपालन के लिए सहूलियत होगी. इस ऐप के जरिए किस पशुपालन के लिए घर बैठे ही परामर्श ले सकेंगे. महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने इस ऐप को लॉन्च किया. आइये जानते हैं किस तरह कर सकते हैं इस ऐप का इस्तेमाल क्या होगा इससे फायदा.
क्या होगा इस ऐप से फायदा?
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाई गई इस ऐप का नाम है 'फुले अमृतकाल' पशुसल्ला मोबाइल ऐप. यह किसानों को अलग-अलग परिस्थितियों में सहायता प्रदान करेगी. ऐप को लॉन्च करते वक्त कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने यह भी बताया कि अलग-अलग परिस्थितियों के चलते पशुओं के लिए चारा और पानी के लिए मुश्किल हो जाती है.
यह ऐप ऐसी परिस्थितियों में पशुपालक की मदद करेगा. इस ऐप के जरिए किसान जानवरों को गर्मी के समय तनाव से बचने के लिए छाया कैसे दें यह जान सकते हैं. इसके साथ ही वेंटिलेशन बनाना, पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध करवाना, पंख और फॉगर प्रणाली को चलाना और पशुओं के लिए संतुलित आहार की योजना बनाना. यह सब काम इस ऐप के जरिए हो सकते हैं.
कैसे करें डाउनलोड?
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर एप स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप सर्च बॉक्स में जाकर 'Phule Amrutkal' टाइप करके सर्च करेंगे. तो आपके सामने पहले स्थान पर ही महाराष्ट्र सरकार की यह फुले अमृतकाल मोबाइल ऐप आ जाएगी. इसके बाद आपको इस ऐप पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको अपना नंबर डालना होगा. इसके बाद ओटीपी दर्ज करनी होगी. फिर आप अपना पता दर्ज करना होगा.
आप रजिस्टार होने के बाद ऐप को दोबारा खोल सकते हैं. इसके बाद आप जिस गौशाला को सेलेक्ट करते हैं या जिस स्थान को सेलेक्ट करते हैं. उसका तापमान और आद्रता सूचकांक आपके सामने आ जाता है. जिससे गायों के तनाव की जानकारी मिलती है. फिर उसी हिसाब से आपको सलाह दी जाती है. इस ऐप के माध्यम से ओपन सोर्स मौसम की जानकारी के साथ-साथ आद्रता सेंसर का इस्तेमाल करके आपको रियल टाइम डाटा के आधार पर सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: मार्च में किसकी खेती करना है सबसे बेस्ट, जिससे कुछ महीने बाद ही आने लगेगा पैसा