Government Scheme: यहां पीएम किसान का लाभ ले रहे किसानों को अब 6,000 रुपये और मिलेंगे, यहां पढ़ें नई स्कीम के नियम
PM Kisan Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने अपने नए साल के बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत राज्य के किसानों को सालाना 6,000 रुपये सहायताराशि दी जाएगी.
![Government Scheme: यहां पीएम किसान का लाभ ले रहे किसानों को अब 6,000 रुपये और मिलेंगे, यहां पढ़ें नई स्कीम के नियम Maharashtra Govt Plan to Launch Namo Shetkari Mahasamman Yojana Provide farmers 6000 rupees like PM Kisan Scheme Government Scheme: यहां पीएम किसान का लाभ ले रहे किसानों को अब 6,000 रुपये और मिलेंगे, यहां पढ़ें नई स्कीम के नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/65824589d800747d11c9e5bd94db3ae01678687158574455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Namo Shetkari Mahasamman Yojana: कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों के कल्याण के उद्देश्य से भारत में तमाम कृषि योजनाएं चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी इन्हीं योजनाओं में से एक है, जिसके तहत देशभर के छोटे किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद दी जाती है. देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है. हालांकि राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का काम कर रही है. इस कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है. राज्य के किसानों के लिए जल्द पीएम किसान योजना की तर्ज पर ही एक नई योजना चलाई जाएगी, जिसके तहत केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले 6,000 रुपये के अलावा किसानों को राज्य सरकार की तरफ से भी 6,000 रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा. इस तरह किसानों पर भारी पड़ने वाले खेती का बोझ भी कम होगा.
नमो शेतकारी महासम्मान योजना
महाराष्ट्र सरकार ने अपने नए साल के बजट में किसानों के लिए नमो शेतकारी महासम्मान योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस योजना के संबंध में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र के 1.5 करोड़ किसानों को डायरेक्ट नमो शेतकारी महासम्मान योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6,000 रुपये की मदद के अलावा राज्य के किसानों को 6,000 रुपये दिए जाएंगे. इस तरह मनो शेतकारी महासम्मान योजना पर राज्य सरकार 6900 करोड़ रुपये वहन करेगी. जल्द ही राज्य सरकार की ओर से नमो शेतकारी महासम्मान योजना के लिए किसानों से आवेदन भी मांगे जाएंगे.
मध्य प्रदेश के किसानों को भी मिल रहा लाभ
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर अलग-अलग राज्यों में प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी में शामिल है मध्य प्रदेश सरकार की किसान कल्याण योजना, जिसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को राज्य सरकार की ओर से सालाना 4,000 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह मध्य प्रदेश के किसानों को दोनों योजनाओं के जरिए 10,000 रुपये का लाभ हो जाता है. इस तरह खेती-किसानी या व्यक्ति खर्चों मे निपटाने में खास मदद मिलती है. दूसरों राज्यों से प्रेरणा लेकर अब महाराष्ट्र सरकार भी किसानों की मदद के लिए आगे आई है. इससे राज्य के किसानों को सालाना 12,000 रुपये का फायदा होगा.
पीएम किसान की भी 13 किस्तें जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये की 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 27 फरवरी को 8 करोड़ से अधिक किसानों को 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 13वीं किस्त के तौर पर डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है. इस योजना के जरिए किसानों को हर साल 6,000 रुपये का सहायतानुदान दिया जाता है, ताकि कृषि से जुड़े बाकी खर्चों को निपटाया जा सके.
यह भी पढ़ें:- बड़ी राहत! अब घर बैठे भी ठीक कर सकते हैं अपने गलत डॉक्यूमेंट्स, ये है प्रोसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)