Maize Production: यूपी में मक्के के रकबे में 113% की बढ़ोत्तरी, इस वजह से चर्चा में है मक्के की खेती
उत्तर प्रदेश में मक्का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. मक्का के रकबे में 113 प्रतिशत बढोत्तरी दर्ज की गई है. आने वाले सालों में ये और अधिक तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
Maize Production In UP: भारत में कृषि क्षेत्र लगातार ग्रोथ कर रहा है. केंद्र और राज्य सरकारों की कोशिश रहती है कि देश के किसान उन्नत खेती करें. राज्य सरकारों के स्तर से भी किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की कोशिशें जारी हैं. इसके लिए किसानों को सब्सिडी पर उपकरण, बीज उपलब्ध कराए जाते हैं. वहीं, देश में लगातार गेहूं, धान व अन्य अनाजों का उत्पादन बढ़ रहा है. अब मक्का उत्पादन को लेकर उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर आई है. यहां रकबे में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
यूपी में मक्का के रकबे में 113 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
मक्का पोषक तत्वों से भरपूर होती है. यूपी ही नहीं देश के कई राज्यों में लोग मक्का की खेती करते हैं. इसके अलावा लोग खाने के शौकीन भी हैं. यूपी में मक्का के उत्पादन में 113 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इतनी अधिक बढ़ोत्तरी से अधिक राज्य सरकार खुश है. इससे किसानों की भी इनकम बढ़ जाएगी.
वर्ष 2023 तक 27.30 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश सरकार आने वाले सालों में मक्का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है. अगले सालों के उत्पादन का खाका खींचा जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2027 तक निर्धारित रकबे को बढ़ाकर 27.30 लाख मीट्रिक टन करने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए राज्य सरकार मक्के का रकबा बढ़ाने के साथ ही प्रति क्विंटल उत्पादन भी बढ़ाया जाएगा.
इतना बढ़ा रकबा
यूपी में मक्का बुवाई के जो आंकड़ें सामने आए हैं. उसके अनुसार, मक्का का उत्पादन बढ़ा है. राज्य सरकार ने इस सीजन में मक्का का लक्ष्य 1.71 लाख हेक्टेयर था, जोकि बढ़कर 1.93 लाख हेक्टेयर एकड़ हो गया है. यह लक्ष्य से 113 प्रतिशत अधिक है. राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले सालों में मक्का का उत्पादन और अधिक तेजी से बढ़ेगा. राज्य सरकार भी मक्का उत्पादन के लाभ बताकर किसानों को अवेयर कर रही है. आने वाले समय में किसानों की इनकम भी बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: Crop Compensation: भीगे चावल भी खरीदेगी सरकार, फसल के नुकसान पर मिलेगा हर एकड़ के हिसाब से इतना पैसा