Pineapple GI Tag: दुबई के बाजारों की शान बना मणिपुर का GI Tag अनानास, इन देशों में भी होती है भारी डिमांड
Pineapple Export to Dubai: दुबई के लुलु हाइपर मार्केट में इन-स्टोर एक्सपोर्ट प्रमोशनल शो में प्रदर्शित अनानास को मणिपुर की थायोंग ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से खरीदा गया है.
![Pineapple GI Tag: दुबई के बाजारों की शान बना मणिपुर का GI Tag अनानास, इन देशों में भी होती है भारी डिमांड Manipur's GI Tag Pineapple became the pride of Dubai's markets along with huge worldwide demand Pineapple GI Tag: दुबई के बाजारों की शान बना मणिपुर का GI Tag अनानास, इन देशों में भी होती है भारी डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/e725ad4188b8fb03964d273eaf0c0b271662620014747455_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pineapple Cultivation in Manipur: भारत के किसानों के लिये 'वोकल फॉर लोकल' (Vocal For Local) का नुस्खा मुनाफे की संजीवनी बनता जा रहा है. यहां अलग-अलग राज्यों में उगाये गये कृषि उत्पाद आज पूरी दुनिया (Agriculture Export) में पसंद किये जा रहे हैं. हाल ही में मणिपुर के जीआई टैग अनानास (Manipur GI Tag Pineapple) ने भी लोकल मंडियों से निकलकर विदेशी बाजारों में अपनी धाक जमा ली है. मणिपुर में उगाये गये अनानासों (Organic Pineapple Manipur) ने इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा इसलिये भी बटोरी हैं, क्योंकि दुबई के लुलु हाइपर मार्केट (Lulu Hypermarket, Dubai) में मणिपुर के जीआई टैग अनानास की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां के लोग ना सिर्फ मणिपुर की शान अनानासों को पंसद कर रहे हैं, बल्कि इनकी डिमांड (Pineapple Demand in Dubai) भी बढ़ती जा रही है.
पिछले साल अनानास का भारी निर्यात
हाल ही में जारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021-22 में भारत ने विदेशों में 7665.42 मीट्रिक टन अनानास का निर्यात (Pineapple Export from India) किया गया है, जिनकी कीमत 4.45 मिलियन यूएस डॉलर के आस पास है. इस तरह मणिपुरी अनानास की बढ़ती मांग (Pineapple Demand) के चलते राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को काफी फायदा हो रहा है. अनानास की खेती से पूर्वोत्तर के (Pineapple Cultivation in North-East India) किसानों को बेहतर आमदनी और आय का नया साधन भी मिल गया है.
#Vocal4Local अभियान की शानदार सफलता!
— Som Parkash (@SomParkashBJP) September 7, 2022
भारतीय अनानास की विदेशों में भारी मांग, निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धिl
मणिपुर के अनानास बने दुबई के बाजारों की शानl @PMOIndia @PiyushGoyal @AnupriyaSPatel @DPIITGoI @DoC_GoI @NBirenSingh pic.twitter.com/taqgtHxJCo
मणिपुरी अनानास की खासियत
मणिपुर के जीआई टैग अनानास की सबसे बड़ी खासियत है कि ये फल बेहद मीठे और फाइबर से भरपूर होते हैं. वैसे तो इस फल की खेती भारत के ज्यादातर इलाकों में की जाती है, लेकिन पूर्वोत्तर राज्य में जैविक प्रमाणिता वाली केव किस्म को सीधा मणिपुर ऑर्गेनिक मिशन एजेंसी (Manipur Organic Mission Agency) से समर्थन प्राप्त है.
यहां के अनानास को एपीड़ा (APEDA)के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की शान बनाया जाता है. बता दें कि दुबई इन-स्टोर एक्सपोर्ट प्रमोशनल शो (Dubai In store promotional Show) में प्रदर्शित किये गये अनानास को मणिपुर की थायोंग ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (Thayong Organic Producer Company Limited, Manipur) से खरीदा जाता है.
इन देशों में है भारी डिमांड
भारत को अनानास फल का 6वें नंबर का बड़ा उत्पादक देश कहते हैं. यहां उगाये गये अनानासों को संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, कतर, मालदीव, अमेरिका, भूटान, बेल्जियम, ईरान, बहरीन और ओमान में काफी पसंद किया जाता है और इन्हीं देशों में बराबर डिमांड (Pineapple Export) भी रहती है.
यही कारण है कि असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में अनानास का उत्पादन (Pineapple Production in India) और निर्यात बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)