कितना दूध देती है मराठवाड़ी भैंस, जो बढ़ रही है पशुपालकों की कमाई
Marathwadi Buffalo: आप मराठवाड़ी भैंस को पालकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ये भैंस मुख्य रूप से महाराष्ट्र के नांदेड़, लातूर आदि क्षेत्रों में पाई जाती है.

Marathwadi Buffalo: देश ही नहीं दुनिया में दूध की तेजी से मांग बढ़ी है. आजकल दूध के व्यवसाय कर लोग भी तगड़ी कमाई कर रहे हैं. ऐसे ही एक भैंस की नस्ल आज हम आपको बताएंगे जिसे पाल कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. महाराष्ट्र में पाई जाने वाली मराठवाड़ी भैंस एक दुधारू पशु है. इस भैंस को एक प्राचीन नस्ल भी कहा जाता है. ये भैंस दूध उत्पादन के लिए जानी जाती है. इस भैंस का दूध वसा और प्रोटीन से भरपूर होता है. ये दूध दही, घी, मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों के लिए अच्छा माना जाता है.
मराठवाड़ी भैंस की दूध उत्पादन क्षमता और अन्य खासियतों की वजह से इसे डेयरी फार्मिंग के लिए एक फायदेमंद माना जाता है. ये नस्ल पशुपालकों की आय बढ़ाने में मदद कर रही है. इस भैंस के आकार की बात करें तो ये एक मध्यम आकार की भैंस है. इसका भैंस का रंग काला होता है. जबकि इसके सींग लंबे और घुमावदार होते हैं.
मराठवाड़ी भैंस से तगड़ा दूध उत्पादन पाने के लिए आप भैंस को संतुलित आहार दें. जिसमें प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन पर्याप्त मात्रा में हो. भैंस को स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण में रखना चाहिए. भैंस का नियमित रूप से टीकाकरण कराना चाहिए. ये भैंस पशुपालकों की आय बढ़ाने में मदद कर सकती है.
इन जिलों में पाई जाती है नस्ल
मराठवाड़ी भैंस का वजन 300 से 400 किलो के बीच होता है. जबकि ये भैंस एक ब्यांत में 1200 किलो तक दूध देने की क्षमता रखती है. मराठवाड़ी भैंस को फलीदार चारे व तूड़ी भोजन के तौर पर पसंद है. मराठवाड़ी भैंस मुख्य तौर पर महाराष्ट्र के बीड, परभणी, जालना, नांदेड़, लातूर व उस्मानाबाद जनपदों में पाई जाती है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
यह भी पढ़ें- कौन सी भैंस सबसे ज्यादा दूध देती है? हर रोज इतने रुपये का टर्नओवर तो हो जाएगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

