Farmers Income In India: हर साल आने वाली आपदा बाढ़, बारिश और सूखा किसानों को पनपने नहीं देती है. किसान खेत में लाखों रुपये के बीज और अन्य लागत लगाकर बुआई करते हैं. पफसल को नुकसान होने पर किसान केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट से मदद की गुहार लगाते हैं. सरकारें किसानों की मदद भी करती हैं. अब केंद्र सरकार के प्रति कृषि परिवार मासिक औसत आय के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों को देखें तो कुछ राज्यों में किसान परिवारों की मासिक आय में सुधार हुआ है. वहीं कुछ की हालत आर्थिक तौर पर खराब हैं. 


टॉप पर मेघालय, ये स्टेट हैं फिसड्डी
केंद्र सरकार की ओर से जो आंकड़े सामने आए हैं. उनमें कुछ राज्यों की मासिक आय ही 20 हजार रुपये प्रति महीने के पार हैं. कई राज्यों में तो किसान परिवार 12 से 13 हजार रुपये महीना में ही खर्चा पानी चला रहे हैं. इस मामले में मेघालय नंबर वन बना है. आंकड़ों के अनुसार, प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय मेघालय में 29,348 रुपये है. पंजाब की 26,701 रुपये, हरियाणा 22,841 रुपये, अरुणाचल प्रदेश 19,225 रुपये, जम्मू और कश्मीर 18,918 रुपये, केंद्र शासित प्रदेशों का समूह की आय 18,511 रुपये, मिजोरम 17,964 रुपये, केरल 17,915 रुपये, पूर्वाेत्तर राज्यों का समूह 16,863 रुपये, उत्तराखंड 13,552 रुपये, कर्नाटक 13,441 रुपये, गुजरात 12,631 रुपये, राजस्थान 12,520 रुपये, सिक्किम 12,447 रुपये और हिमाचल प्रदेश में मासिक इनकम 12,153 रुपये है.



इनकम बढ़ाने को केंद्र सरकार का बागवानी पर जोर
केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि किसानों को इनकम बढ़ानी है तो पारंपरिक खेती के अलावा अन्य पफसलों के उत्पादन पर भी हाथ आजमाने होंगे. बागवानी फसलों का उत्पादन कर भी किसान अच्छी पैादावार पा सकते हैं. देश के किसान नकदी फसलों पर अधिक निर्भर हैं. पंजाब मेें बागवानी फसलों पर जोर रहता है. इसके अलावा अन्य फसलें पैदा की जाती है. यही हाल मेघालय का है. इसी कारण देश के किसान अच्छा उत्पादन कर रहे हैं. पंजाब में पैदा की जाने वाली प्रमुख फसलों में चावल, गेहूं, मक्का, बाजरा, गन्ना, तिलहन और कपास शामिल हैं. 


गन्ने का समर्थन मूल्य भी बढ़ाया
पंजाब में किसानों की इनकम बेहतर करने के लिए राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है. अक्टूबर में पंजाब में गन्ने का समर्थन मूल्य 360 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 380 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया. मौजूदा समय में पंजाब में 1.25 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती की जाती है. खरीफ सीजन में किसानों की मदद के लिए मशीन और बीज सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: तेलंगाना के 'तंदूर लाल चना' को मिला GI Tag, देश-दुनिया में मिलेगी पहचान, बढ़ेगी किसानों की इनकम