(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मिचौंग को लेकर किसानों के लिए जारी हुई चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
मिचौंग चक्रवाती तूफान को लेकर किसानों के लिए मौसम विभाग ने कुछ सलाह दी है. हालांकि, ये सलाह अलग-अलग राज्यों के किसानों के लिए अलग-अलग है. यहां आप अपने राज्य के हिसाब से जानकारी ले सकते हैं.
चक्रवाती तूफान मिचौंग दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में कहर बरपा रहा है. यही वजह है कि मौसम विभाग ने अब इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के उत्तरीय तटीय इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश के अनुमान हैं. जबकि विदर्भ को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि यहां के कुछ इलाकों में मध्यम वर्षा होगी, वहीं कुछ इलाकों में भारी वर्षा के अनुमान हैं.
किसानों के लिए क्या कहा
मिचौंग चक्रवाती तूफान को लेकर किसानों के लिए मौसम विभाग ने कुछ सलाह दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आंध्र प्रदेश के जो भी किसान हैं वो पके चावल, देर से बोई गई मूंगफली और मिर्च की कटाई फिलहाल रोक दें. जबकि ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के किसानों को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि यहां के किसान बाजरा, चावल और पके हुए कपास के बीजों को चुनना रोक दें.
जबकि, जो फसलें काटी जा चुकी हैं उनको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि उन्हें सुरक्षित जगहों पर रख दें, अगर आपकी फसल खेत है तो उसे तिरपाल से अच्छे तरीके से ढक दें. वहीं जिन पौधों पर फसल अच्छी तादाद में लगी है उनको तेज हवाओं से बचाने के लिए सपोर्ट दे दें. खासतौर से सब्जियों के पौधों के साथ ऐसा जरूर करें. अगर ऐसा समय रहते आपने नहीं किया तो ये पौधे गिर जाएंगे और आपकी फसल को भारी नुकसान पहुंच सकता है.
5 दिनों तक रखना होगा ख़्याल
मौसम विभाग ने केरल और दक्षिण भारतीय राज्यों के तटीय इलाकों के लिए आगामी पांच दिनों का पूर्वानुमान लगाया है कि गरज बिजली के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश होगी तो कई जगहों पर भारी बारिश होगी. वहीं पंजाब के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. जबकि, मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वो आगामी पांच दिनों तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों के पास ना जाएं. यहां स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Organ Donation: शरीर का कौनसा अंग मरने के कितने वक्त बाद तक किया जा सकता है डोनेट?