Milk Price Hike In Bihar: दूध लोगों की डेली डाइट का हिस्सा होता है. नवजात कुछ नहीं खा पाते हैं तो उन्हें मिल्क फीडिंग ही की जाती है. कुछ लोग हर दिन दूध पीना पसंद करते हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई ने ऐसे लोगों की पहुंच से दूध ही दूर करना शुरू कर दिया है. देश के अलग अलग राज्यों में दूध की कीमतोें में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. दूध के कारण आमजन की चाय भी महंगी होती जा रही है. अब दूध पर महंगाई की ताजा खबर बिहार से सामने आ रही है. 


बिहार में 24 अप्रैल से महंगा होगा दूध


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में कॉम्फेड सुधा नाम से दूध की सप्लाई करता है. इसका खासा बड़ा बाजार है. बिहार के लोग सुधा दूध को काफी पीना पसंद करता है. अब यही दूध महंगा हो गया है. दूध के फेडरेशन कॉम्फेड ने दूध में दामों की बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है. यह घोषणा 24 अप्रैल से प्रभाव में आ जाएगी यानि 24 अप्रैल की सुबह से बिहार के लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध पीना पड़ेगा. कॉम्फेड की ओर से बढ़ी हुई दरों का रेट चार्ट जारी कर दिया है. दूध के दामों में 2 से 3 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. 


जानिए कौन सा दूध, किस भाव बिकेगा?


कॉम्फेड की ओर से ही बढ़े दूध की जानकारी दी गई है. कॉम्फेड के मुताबिक सुधा फुल क्रीम दूध 59 से बढ़कर 62 रुपये हो जाएगा. टोन्ड मिल्क 49 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. सुधा कॉउ मिल्क 52 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि दूध के दाम बढ़ने से उनकी जेब पर भारी असर पड़ेगा. 



6 दिन के अंदर दोबारा बढ़ी कीमतें


कॉम्फेड दूध के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी कर रहा है. पिछले छह महीने में दूध के दामों में 2 से 3 रुपये का इजाफा हुआ है. फेडरेशन का तर्क है कि किसानों और डेयरी किसानों को अधिक पैसे दिए जाने हैं. इसी कारण दूध के दामोें में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. अधिक भुगतान की भरपाई दूध महंगा कर ही की जा सकती है. बता दें कि 8 अक्टूबर को भी दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी. 8 अक्टूबर को दूध के दाम बढ़ाए जाने का आदेश जारी हुआ था, जबकि 10 अक्टूबर से नई दरें लागू हो गई थीं. 


चारे के भाव का भी दिख रहा असर


दूध के दामों के बढ़ने के पीछे चारे के भाव बढ़ने का भी तर्क दिया जा रहा है. बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों में चारे और दानों के भावों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इसका असर दूध किसानों पर देखने को मिल रहा है. किसान महंगा चारा लोकर महंगे दामों पर ही दूध बेच रहे हैं. इसी कारण कंपनियां भी दूध की कीमत बढ़ा रही हैं. दिल्ली, एनसीआर में मदर डेयरी और अमूल भी दूध के दाम बढ़ा चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: Mushroom Production: सितंबर में आएगी मशरूम की नई किस्म, किसानों की कमाई होगी बंपर