Dairy Business: इस राज्य में ऐसे होगी डेयरी फार्मिंग, विकसित होंगे 600 उपक्रम, 16000 लोगों को मिलेगी नौकरी
जम्मू कश्मीर सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ाए हैं. 350 करोड़ रुपये के प्रस्ताव से यहां 600 उपक्रम विकसित होंगे. इसके अलावा 16000 नौकरियां पैदा होंगी.
Dairy Business In Jammu-Kashmir: खेती किसानी से जुड़ा पेशा दुग्ध उत्पादन भी है. भारत की बड़ी आबादी दुग्ध उत्पादन से जुड़ी हुई है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाती हैं. पशु पालकों की मदद के लिए पशुओं का बीमा किया जाता है. इसके अलावा डेयरी फार्मिंग के लिए सरकारें सब्सिडी भी देती हैं. दुग्ध उत्पादन के कारोबार में देश की एक और राज्य सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. इससे राज्य में रहने वाले सभी लोगों को खासा फायदा होगा.
J&K में डेयरी क्षेत्र के विकास को 350 करोड़ का प्रस्ताव
डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जम्मू कश्मीर सरकार ने अगले 5 साल में डेयरी क्षेत्र को विकसित करने के लिए 350 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस पैसे की मदद से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पूरा खाका तैयार किया जाएगा. राज्य सरकार सीधे पशु पालकों से भी जुड़ेगी.
मिलेगा 16000 लोगों को रोजगार
जम्मू कश्मीर सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देने की कवायद भी कर रही है. इस नई योजना के अनुसार, दुग्ध उत्पादन में 16,000 युवाओं को नौकरियां मिलेंगी. इसके अलावा 600 उपक्रम सेटअप किया जाएगा. लोगों का कहना है कि राज्य सरकार की योजना का लाभ सीधे आमजन को मिलेगा.
दुग्ध उत्पादन बढ़ावा देने को मंजूरी
जम्मू कश्मीर प्रशासन लगातार पशु पालकों की मदद कर रहा है. अबकी कार्य योजना के अनुसार, अगले पांच सालों में दुग्ध उत्पादन में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है. इसका लाभ राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.