घर पर भी उगाया जा सकता है पुदीना, क्या है पूरी प्रक्रिया चलिए जानते हैंं
How To Plant Mint At Home: आप चाहे तो अपने घर पर भी पुदीना उगा सकते हैं. उसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. तो चलिए जानते हैं किस तरह आप घर पर ही पुदीना उगा सकते हैं.
![घर पर भी उगाया जा सकता है पुदीना, क्या है पूरी प्रक्रिया चलिए जानते हैंं mint planting tips you can plant pudina at home know the full planting process घर पर भी उगाया जा सकता है पुदीना, क्या है पूरी प्रक्रिया चलिए जानते हैंं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/f14414edfc260df1d78ed48f1824618c1711446918561907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How To Plant Mint At Home: गर्मी आने वाली है और गर्मियों में पुदीना बड़े काम की चीज होता है. खाने की चीजों में डालने से लेकर पेय पदार्थों में भी उसका खूब इस्तेमाल किया जाता है. पुदीना बेहद कम दाम में ही मिल जाता है. सामान्य तौर पर तो लोग पुदीना बाजार से ले आते हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो अपने घर पर भी पुदीना उगा सकते हैं. उसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है. तो चलिए जानते हैं किस तरह आप घर पर ही पुदीना उगा सकते हैं. और होम मेड पुदीना इस्तेमाल कर सकते हैं.
बाहर से लाने की जरूरत नहीं
अगर आप घर पर पुदीना गाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको बाहर से पुदीना का कोई बी या कुछ लाने की जरूरत नहीं है. जो पुदीना आप सब्जी मंडी से सब्जी लाते वक्त साथ में लाते हैं. उसी पुदीने का इस्तेमाल करके आप पुदीना उगा सकते हैं. इसे उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक गमला चाहिए होगा.
इसके लिए आपको ऐसा गमला लेना है. जिसके तले में पानी निकालने की व्यवस्था हो. जिससे ड्रेनेज हो सके. इसके बाद आपको पुदीना लेना है और करीब 10 घंटे के लिए पानी में भिगा देना है. इसके बाद पुदीने में आपको कुछ जड़े निकलती दिखेंगी. जुड़ो वाला पुदीना जब आप मिट्टी के सहारे खाद मिलाकर गमले में लगाएंगे तो जल्दी उगेगा.
25 दिन में तैयार
पुदीने के लिए आप लाल मिट्टी रेत और गोबर की खाद मिलकर गमले में उसे लगा दें. ध्यान रहे पानी गमले में ठहरना नहीं चाहिए. नहीं तो पुदीना खराब हो सकता है. जो पुदीना आप लगा दें तो उसके बाद उसपर आप पानी का सीधे छिड़काव न करें. बल्कि पानी छिड़कने के लिए उस पर आप स्प्रे का इस्तेमाल करें. करीब 25 दिनों के बाद आपका पुदीना तैयार हो जाएगा. जिसे आप तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या केमिकल वाले रंग का पेड़ों पर भी होता है असर? ये गलती की तो सारे पौधे हो जाएंगे खराब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)