Plants: घर की शान होते हैं ये पौधे... इनकी रोपाई में बीजों की जरूरत नहीं पड़ती
घरों में लोग पौधे लगाने के शौकीन होते हैं. लेकिन कई पौधे ऐसे हैं, जिन्हें पॉजीटिव एनर्जी, संपन्नता और खुशहाली के लिए अच्छा माना जाता है. ऐसे पौधों को घर में लगाना चाहिए
Plantation At Home: बिना पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. ऑक्सीजन के लिए व्यक्ति पेड़ों पर निर्भर है. बिना ऑक्सीजन जीवन संभव नहीं. किसान फसलों की बुआई कर खेती बाड़ी करते हैं. इससे मोटा मुनाफा कमाते हैं. वहीं काफी लोगों को घरों में पौधे लगाने का शौक होता है. कुछ पौधे छांव में अच्छे से पनप जाते हैं तो कुछ के लिए हलकी धूप की जरूरत होती है. ये पौधे दिखने में जितने सुंदर, उतने ही महकदार होते हैं. घर की रौनक भी बढ़ा देते हैं. आइए जानते हैं ऐसे पौधों के बारे में, जिन्हें घर में उगाकर रोशन किया जा सकता है.
एलोवेरा का पौधा
एलोवेरा का पौधा आमतौर पर आपने अधिकांश घरों में देखा होगा. यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है. लोग इसकी पत्तियों को स्किन पर लगाकर उसे यंग रखते हैं. यह एंटीबैक्टीरियल गुण वाली होती हैं. इसकी पत्तियां लंबी, कांटेदार और रस से भरी होती हैं. एलोवेरा के पौधे को बेहद कम पानी और धूप की जरूरत होती है और यह हर मौसम में पनप जाता है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट को लेकर मान्यता है कि इस घर में उगाने से धन धान्य की कमी नहीं होती है. यह पौधा परिवार की संपन्नता के लिए शुभ माना जाता है. यह पौधा भी पत्तियों की सहायता से उगाया जाता है. इसे आमतौर पर आंगन या घर की बाल्कनी में उगाया जाता है. लोग इसे अपनी टेबल पर उगाना भी पसंद करते हैं. छोटे गमले में इस पौधे को रखने से घर या ऑफिस का लुक शानदार होता है.
रबर प्लांट
इस पौधे को खूबसूरती के लिए जाना जाता है. घर की सजावट में यह चार चांद लगाने का काम करता है. आमतौर पर इसका प्रयोग किसी पफंक्शन में किया जाता है. इसे भी टहनियों से उगाया जाता है. यह घर को अलग लुक देता है और एनवायरमेंट भी बेहतर होता है.
टर्टल वाइन
इस पौधे को उगाने के लिए मिटटी में पत्ती की नोड लगाई जाती है. इस पोधे के डेवलपमेंट के लिए हलकी धूप और हलकी छांव की जरूरत होती है. यह दिखने में बेहद खूबसूरत होता है. इस पर रंग बिरंगे फूल लगते हैं. वह दिखने में गुलाबी, सफेद, पीले, नारंगी और लाल रंग के हो सकते हैं. कड़ी धूप में यह सूख सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.