Milk Production in India: भारत में दूध-डेयरी के क्षेत्र का तेजी से विस्तार हो रहा है. पिछले 8 साल में दूध उत्पादन 83 मीट्रिक टन बढ़ गया है, जबकि 63 साल पहले तक ये 121MT तक ही था. लगातार ग्रोथ करते डेयरी को क्षेत्र को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जाहिर की है. अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि यह विशेष रूप से प्रसन्न करने वाला परिणाम है. एक जीवंत डेयरी क्षेत्र भी हमारी नारी शक्ति को और मजबूत करने का एक शानदार तरीका है. आने वाले समय में डेयरी सेक्टर और भी आगे बढ़े.
जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के ट्वीट का रिप्लाई किया है, जिसमें केंद्रीय पशुपालन मंत्री रूपाला ने बताया कि बीते 8 वर्षों में दुग्ध उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज हुई है, ये 83 मीट्रिक टन तक बढ़ गया है.
दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है भारत
भारत को दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादन देश कहते हैं. यहां साल 2018-19 में 188 मिलियन टन दूध उत्पादन मिला, जबकि साल 2019-20 में बढ़कर 198 टन पहुंच गया है. दूध उत्पादन पर वैश्विक आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 में 880 मिलियन टन से अधिक दूध उत्पादन मिला था, जिसमें भारत का योगदान 184 मिलियन टन से अधिक था.
ये पूरी दुनिया के दूध उत्पादन का करीब 23 फीसदी है. अभी अमेरिकी भी 11 फीसदी के साथ भारत के पीछे है. इस लिस्ट में 7 फीसदी दूध उत्पादन के साथ पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है.
यूपी-राजस्थान हैं नंबर-1 पर
उत्तर प्रदेश और राजस्थान को भारत का सबसे बड़ा दूध उत्पादक के तौर पर देखा जाता है. इसमें यूपी पहले और राजस्थान दूसरे नंबर पर है. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 में 31,834 टन सालाना दूध उत्पादन के साथ यूपी नंबर पर काबिज हुआ.
वहीं इस लिस्ट में 25,573 टन दूध उत्पादन के साथ राजस्थान वने दूसरे स्थान कायम किया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 17,109 टन उत्पादन के लिए मध्य प्रदेश, चौथे नंबर पर 15,292 टन दूध उत्पादन के लिए गुजरात, पांचवे नंबर पर 15,263 टन उत्पादन के लिए आंध्र प्रदेश और छंटवे स्थान पर 13,348 टन दूध उत्पादन के साथ पंजाब भी शामिल है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: बिना कुछ गिरवी रखे लोन दे रही ये बैंक....दूध-डेयरी, पशुपालन से जुड़े लोग फटाफट कर दें आवेदन