Most Expensive Fruits in the World: कुछ लोगों फल खाना बेहद पसंद होता है. फल पुराने समय से ही हमारे आहार का एक अहम हिस्सा रहा है. अगर आप भी स्वाद और विटामिन्स से भरे फलों को खाने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताएंगे, जो पौष्टिक तो हैं ही साथ ही इनकी कीमत भी हजारों में है. आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे दो फलों के बारे में...    


युबारी खरबूज


दुनिया के सबसे ज्यादा महंगे फलों की लिस्ट में युबारी खरबूज का नाम सबसे ऊपर आता है. ये खरबूज केवल जापान में ही उगाया जाता है. इस खरबूज का आकार बिल्कुल गोल होता है. साथ ही इसका छिलका भी चिकना होता है. ये खरबूजे काफी मीठे होते हैं. वहां के लोग इसे त्योहार के मौके पर गिफ्ट के तौर पर भी देते हैं. ये खरबूजे एक सीमित मात्रा में उगाए जाते हैं. इसलिए इन्हे खास देखभाल की जरूरत होती है. खरबूज को तैयार होने में करीब 100 दिन का समय लगता है. रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2021 में इसे करीब 18 लाख रुपये में बेचा गया था. जबकि साल 2022 में इसकी नीलामी करीबन 20 लाख रुपये में हुई थी.


डेंसुके तरबूज


युबारी खरबूज के बाद सबसे महंगा तरबूज भी जापान भी उगाया जाता है. इसे डेंसुके तरबूज कहते हैं. इसकी खेती मुख्य तौर पर जापान के उत्तर पूर्वी द्वीप पर होती है. वहीं, लोग इसे काला तरबूज के नाम से भी जानते हैं. इस तरबूज का वजन करीब 11 किलो तक होता है. साथ ही इसके छिलके पर कोई धब्बे या धारियां नहीं होती हैं. बाकि तरबूजों की तुलना इसका ये थोड़ा मीठा होता है. एक काले डेंसुके तरबूज की कीमत 250 डॉलर होती है. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि वर्ष 2008 में इसे 6,100 डॉलर में बेचा गया था. इसे जापान के होक्काइडो द्वीप पर उगाया जाता है.


यह भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे महंगा सेब, 500 रुपये है एक सेब की कीमत