Loan For Milch Animals: आज खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालन और डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. अब पशुपालन (Animal Husbandry) के जरिये किसानों की आय बढ़ ही रही है, साथ ही पशुपालकों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल रहा है. देश में डेयरी फार्मिंग के जरिये दूध उत्पादन (Milk Production in India) और इससे जुड़े व्यावसायों के भी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है.


तभी तो समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकारें किसान और पशुपालकों को पशुपालन से जुड़ी योजनाओं का लाभ दे रही है. इस कड़ी में मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (Madhya Pradesh State Cooperative Dairy Federation) ने दुधारु पशुओं की खरीद पर 10 लाख तक का बिना गांरटी लोन मुहैया करवाने का समझौता किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के साथ हुये इस करार के बाद अब राज्य के किसानों और पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा, जिसमें खुद बैंक अधिकारी किसानों की सहायता करेंगे. 


दुधारु पशुओं के लिये लोन
दुधारू पशु खरीदने अब मध्य प्रदेश राज्य के पशु पालकों और किसानों को एसबीआई की चिन्हित शाखाएं बिना गांरटी का 10 लाख तक लोन देंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है, जिसके तहत किसान कम से कम 2 , 4 , 6  और 8 दुधारु पशु खरीदने के लिये लोन ले सकते हैं. इस लोन सुविधा के लिये राज्य के हर जिले में 3 से 4 शाखाओं का चयन किया गया है. 






आवश्यक दस्तावेज
पशुपालन के लिये लोन सुविधा का फायद लेने के लिये पात्रता के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लें. इनमें-



  • निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन के साथ फोटो

  • किसान का आधार कार्ड

  • किसान का पैनकार्ड नंबर

  • किसान का वोटर आईडी

  • दुग्ध समिति की सक्रिय सदस्यता का प्रमाण-पत्र

  • त्रिपक्षीय अनुबंध (संबंधित बैंक शाखा, दुग्ध समिति एवं समिति सदस्य के मध्य) 


क्या हैं योजना के नियम
मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (Madhya Pradesh State Cooperative Dairy Federation) और एसबीआई (SBI) के बीच हुये अंनुबंध के तहत लाभार्थी किसानों को दुधारु पशुओं की खरीद पर लोन सुविधा के लिये 10% मार्जिनल राशि जमा करवानी होगी.



  • इसके अलावा लाभार्थी किसान को पशुओं की खरीद के बाद पशुपालन (Animal Husbandry) शुरू करने पर दूध  को सीधा दूध समिति को बेचना होगा.

  • इसी के साथ, दूध  बिक्री के बाद कुल राशि का 30 प्रतिशत हिस्सा प्रति माह समिति की ओर से बैंक को भुगतान किया जायेगा.

  • यह बिना गांरटी वाला दुधारु पशु लोन (Loan for Milch Animals) लेने के बाद किसानो करीब 36 किस्तों के अंदर ही लोन की राशि का भुगतान करना होगा.

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान और पशुपालक बिना कोलेस्ट्रल के 10 लाख तक का मुद्रा लोन (Mudra Loan) और  बिना कोलेस्ट्रल के 1 लाख 60 हजार रुपये का नान मुद्रा लोन (Non Mudra Loan) भी ले सकेंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Subsidy Offer: मशरूम की 'ऑल इन वन' यूनिट लगाने पर 50% सब्सिडी देगी सरकार, ऐसे उठाएं लाभ


अब ये राज्य भी MSP पर खरीदेगा किसानों की फसलें, 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं किसान