Rabi Season 2022: यहां से मंगवाएं उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज, सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Rabi Crop Seeds: अब मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने राज्य के किसानों को उन्नत और प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाने के लिये राज्य बीज निगम के अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए हैं.
Rabi Season 2022: खरीफ फसलों की कटाई अपने पीक पर है और जल्द ही रबी सीजन (Rabi Season 2022) की बुवाई का काम किया जाएगा. इसके लिए किसानों ने भी खाद-बीज का इंतजाम करना शुरू कर दिया है. रबी फसलों से बेहतर उत्पादन लेने के लिए उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों (Certified Seeds) का चयन करना चाहिए, ताकि फसल में कीड़े और बीमारियों की संभावना ना रहे. हर सीजन में फसलों की बुवाई से पहले राज्य बीज निगम (MP Seed Corporation) की ओर से किसानों को कम दाम पर बीज उपलब्ध करवाए जाते हैं.
इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने राज्य के किसानों को उन्नत और प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाने के लिए राज्य बीज निगम के अधिकारियों के फोन नंबर जारी किए हैं. यहां फोन लगाकर अब राज्य के किसान अलग-अलग रबी फसलों (Rabi crop farming) के हिसाब से बीजों की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं.
किसानों को मिलेंगे रबी फसलों के बीज
मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य में अभी किसानों को 8 रबी फसलों के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है. इस फसलों में गेहूं की लंबी प्रजातियां के 250 क्विंटल बीज, गेहूं की बौनी प्रजातियों के 52,000 क्विंटल बीज, चना के 29,000 क्विंटल बीज, मसूर के 1000 क्विंटल बीज, मटर के 200 क्विंटल बीज, सरसों के 600 क्विंटल बीज, असली के 400 क्विंटल बीज और जौ के 200 क्विंटल बीज शामिल है.
रबी वर्ष 2022-23 के लिए बीज की उपलब्धता की जानकारी#JansamparkMP@JansamparkMP pic.twitter.com/UR0wuqMEvL
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) October 10, 2022
यहां करें संपर्क
अपने जिले में रबी फसलों के उन्नत बीजों (Rabi Crop Seeds) की उपलब्धता जानने के लिए राज्य बीज निगम (MP Seed Corporation) के कार्यालय, भोपाल के तकनीकी सहायक से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही, होशंगाबाद संभाग, इंदौर, उज्जैन, सागर, सतना, रीवा, शहड़ोल, जबलपुर, ग्वालियर और चंबर संभाग के क्षेत्रीय प्रबंधकों के भी मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं.
राज्य के किसान इन नंबरों पर फोन करके बीजों की उपलब्धता जानकर उनकी बुकिंग (Seed Booking) करवा सकते हैं. इससे समय पर रबी फसलों (Rabi Crop Farming) की बुवाई करने में मदद मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के पोर्टल Madhya Pradesh Rajya Beej Evam Farm Vikas Nigam-Bhopal INDIA (mp.gov.in) पर भी विजिट कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-