Kisan Yojana: 7 लाख ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 140 करोड़ रुपये, आपको मिले या नहीं, ऐसे चेक करें
Agriculture Scheme: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत एमपी के 7 लाख से अधिक किसानों को 140 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई है. किसानों को दो किस्तों 4,000 रुपये भेजे जाते हैं.
![Kisan Yojana: 7 लाख ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 140 करोड़ रुपये, आपको मिले या नहीं, ऐसे चेक करें MP Govt Transfer 140 crore rupees in 7 lakh farmers Bank Account Under Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Kisan Yojana: 7 लाख ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए 140 करोड़ रुपये, आपको मिले या नहीं, ऐसे चेक करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/e5bdfa9c933151e8a949fda00c058e141672775140734394_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: कृषि क्षेत्र का विकास तब ही संभव है, जब किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. खेती की लागत को कम करने की कवायद चल रही है. केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाओं के जरिए किसानों को आर्थिक संबल दे रही हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई है, जिसके तहत करोड़ों किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये दो-दो हजार रुपये की किस्तों में डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाते हैं.
राज्य सरकारें भी अपने लेवल पर किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करती हैं. इस कड़ी में मध्य प्रदेश की सरकार ने भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई है, जिसके तहत सालाना 4,000 रुपये राज्य के किसानों के दिए जाते हैं.
7 लाख किसानों को मिले 140 करोड़ रुपये
हाल ही में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 7 लाख किसान परिवारों को 140 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई है. यह राशि रीवा संभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डायरेक्ट किसानों के खाते में हस्तांतरित की. राज्य के लाखों किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है.
इस स्कीम के तहत हर साल 4,000 रुपये का आर्थिक संबल किसानों को दिया जाता है. ये राशि हर 6 महीने में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा उन किसानों को मिलता है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि का लाभ लेते हैं.
कैसे चेक करें
हाल ही में 7 लाख किसानों के खाते में 140 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है. यदि आप भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी हैं तो ऑफिशियल साइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाकर योजना की ट्रांसफर राशि चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले https://saara.mp.gov.in/ पर क्लिक करें.
- होम पेज पर किसान अपना आधार कार्ड या बैंक खाते नंबर दर्ज करें.
- यहां पर साल, किस्त, जिले, तहसील और अपने गांव का चुनाव करें.
- अब स्क्रीन पर गांव के सभी किसानों की लिस्ट खुद जाएगी.
- यहां अपने गांव के पास अंकित नंबर पर क्लिक करके बैंक में ट्रांसफर अमाउंट चेक कर सकते हैं.
कैसे उठाएं लाभ
यदि आप भी मध्य प्रदेश के किसान हैं और खुद की जमीन पर खेती करते हैं तो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत लाभ ते हकदार होंगे. इस योजना में आवेदन करना बेहद आसान है. आप चाहें तो पहले कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर योजना की पात्रता आदि जान सकते हैं.
यहां आवेदन करते समय किसान को अपना आधार कार्ड, खेत का खसरा-खतौनी, निवास प्रमाण पत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो. यदि पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो भी पंजीकरण के बाद डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- आधार को इस तारीख तक NPCI से लिंक करा लें..वरना नहीं मिलेगी 13 वीं किस्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)