Dairy Plus Scheme: सिर्फ 62,500 रुपये में खरीद सकते हैं मुर्रा नस्ल की 2 भैंस, सरकार दे रही है 75% तक अनुदान
Subsidy on Murrah Buffalo:राज्य के किसान और पशुपालकों मुर्रा भैंस की खरीद पर 50 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा. इस अनुदान का लाभ लेकर पशुपालक 2 मुर्रा भैंस खरीद सकते हैं.
![Dairy Plus Scheme: सिर्फ 62,500 रुपये में खरीद सकते हैं मुर्रा नस्ल की 2 भैंस, सरकार दे रही है 75% तक अनुदान MukhyaMantri dairy Plus Yojana provide upto 75% subsidy on Murrah Buffalo Purchase in MP Dairy Plus Scheme: सिर्फ 62,500 रुपये में खरीद सकते हैं मुर्रा नस्ल की 2 भैंस, सरकार दे रही है 75% तक अनुदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/2f6660b3bc00997257768055fb18dd111664525520415455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MukhyaMantri Dairy Plus Yojana: भारत के ग्रामीण परिवेश से लेकर शहरों तक दूध और डेयरी खपत काफी बढ़ गई है. यह भविष्य में मुनाफा कमाने के लिए किसानों और पशुपालकों के लिए संकेत ही है, जिसकी तर्ज पर किसानों से लेकर पशुपालक, महिलाएं और यहां तक कि शहरी आबादी भी अब पशुपालन (Animal Husbandry) और डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) की तरफ बढ़ रहे हैं. इस काम में भारत की सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कई योजनाओं (Agriculture Scheme) के जरिये आर्थिक मदद प्रदान कर रहे हैं.
इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश की सरकार ने भी राज्य में पशुपालन और डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करते हुये मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना (Mukhyamantri Dairy Plus Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य के किसान और पशुपालकों को मुर्रा भैंस की खरीद पर 50 फीसदी से लेकर 75 फीसदी (Subsidy on Murrah Buffalo) तक अनुदान दिया जाएगा. इस अनुदान का लाभ लेकर पशुपालक 2 मुर्रा भैंस खरीद सकते हैं.
मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना
मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन का रकबा बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आय तो दोगुना करने के लिए मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना की शुरू की गई है. इस योजना के तहत पहले से ही पशुपालन क्षेत्र से जुड़े किसान और पशुपालकों को 2 मुर्रा भैंसों की खरीद पर अनुदान दिया जाएगा.
- बता दें कि आर्थिक अनुदान के लिये मुर्रा भैंस की खरीद पर अधिकतम इकाई लागत 2 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है.
- इस इकाई लागत पर मुर्रा भैंस खरीदने के लिये एससी-एसटी वर्ग के किसान और पशुपालकों को 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा.
- वहीं पिछड़ा और सामान्य वर्ग के पशुपालकों को मुर्रा भैंस की खरीद पर 50 प्रतिशत तक के अनुदान का प्रावधान किया गया है.
➡️ मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने ग्राम पंचायत तालपुरा में मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना का किया शुभारंभ
— Animal Husbandry Department, MP (@mp_husbandry) September 29, 2022
➡️ मंच से ही आवेदकों की समस्याएं सुन कर निराकरण के दिए निर्देश
➡️ ग्राम पंचायत तालपुरा में खुलेगी नवीन उचित मूल्य की दुकान
Rm-https://t.co/eoqxqTTxtp#JansamparkMP pic.twitter.com/0Kn4jZomYY
पशुपालकों को देना होगा अंशदान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य की नवनियोजित मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को 2 मुर्रा भैंसों की खरीद से पहले एक निश्चित रकम अंशदान के रूप में जमा करवानी होगी.
- इस योजना के तहत सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पशु किसानों को 1 लाख 50 हजार रुपये अंशदान के रूप में जमा करवाने होंगे.
- वहीं एससी-एसटी वर्ग के पशुपालकों को सिर्फ 62,500 रुपये का ही अंशदान के रूप में भुगतान करना होगा.
- इस अंशदान की राशि में दो मुर्रा भैसों की खरीद (Murrah Buffalo) के लिये परिवहन की लागत और पशु बीमा की सुविधा भी शामिल की गई है.
जानकारी के लिये बता दें कि मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना (MukhyaMantri Dairy Plus Yojana) को अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर सीहोर, विदिशा और रायसेन जिलों में शुरू किया गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Animal Husbandry: सुनहरा मौका! दुधारु पशु खरीदने के लिये बिना गारंटी पर मिलेगा 10 लाख का लोन
अब ये राज्य भी MSP पर खरीदेगा किसानों की फसलें, 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं किसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)