Multi Farming Benefits: एक ही खेत में करिए मल्टी फार्मिंग, किसान सालाना कमा सकते हैं लाखों रुपये
मल्टी फार्मिंग खेती करने की एक अच्छी तकनीक है. इसमें एक ही खेत में कई तरह की फसलों की खेती की जाती हैं. किसान इस तरह की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Multi farming Benefits In India: देश के बड़े हिस्से में किसान खेती बाड़ी कर गुजर बसर करते हैं. कई किसानों की कमाई का बड़ा जरिया खेती होती है. कुछ किसान पारंपरिक तौर पर ही खेती पर हाथ आमजाते रहते हैं. मगर कुछ किसान खेती में प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. सूखे मेवे, कई तरह के फल और विभिन्न तरह की सब्जियों की खेती ऐसी ही होती है. वहीं, अधिकांश किसान एक खेत में एक ही तरह की खेती करते हैं, लेकिन एक खेत में अलग तरह की खेती कर अच्छी कमाई की जा सकती है.
मल्टीफार्मिंग से कर सकते हैं कमाई
मल्टी फार्मिंग किसानों के लिए अच्छा प्रयोग है. इसका मतलब होता है कि एक खेत मगर में इसमें कई तरह की सब्जियां उगा दी गई हैं. मसलन, टमाटर, धनिया, पालक, मूली, गाजर जैसी सब्जियों की खेती कर सकते हैं. इससे मुनाफा अधिक अच्छा हो सकता है.
इतनी हो जाती है कमाई
टमाटर के रेट बाजार में कैरेट के हिसाब से बिकते हैं. इसकी कीमत 250 से 300 रुपये प्रति कैरेट तक का है. रिटेल में टमाटर को 1000 रुपये तक बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा आलू भी 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक जाता है. मिर्च के भाव 600 रुपये कमा सकते हैं. धनिया, पालक, मूली में भी अच्छी कमाई का अवसर है.
इस तरह कर सकते हैं बुवाई
इस तरह की बुवाई के लिए थोड़ी सूझबूझ का सहारा लिया जाता है. इस तरह की खेती के लिए अधिक जगह की जरूरत नहीं होती है. मेड़ पर धनिया, पालक, मूली, गाजर की फसल की जा सकती है. वहीं, दूसरी साइड टमाटर, मिर्च की खेती कर अच्छा कमा सकते हैं. इससे सालाना लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Pulses Price: इस राज्य में MSP पर होगी मूंग और उड़द की खरीद, किसान भाई फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन