Murrah Buffalo: देश में कई प्रकार की नस्ल की भैंस होती है. लेकिन सबसे अधिक दूध देने वाली भैंसों की ब्रीड को मुर्रा कहा जाता है. भैंसों की इस ब्रीड किसी किसी भैंस की कीमत तो करोड़ तक में पहुंच जाती है. इसके महंगे होने के पीछे एक वजह इसकी दूध उत्पादन क्षमता और उच्च गुणवत्ता वाला दूध भी है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार मुर्रा भैंस (Murrah Buffalo) एक दिन में 15-20 लीटर तक दूध दे सकती है, जो कि अन्य नस्लों की तुलना में बेहद ज्यादा है. साथी ही मुर्रा भैंस का दूध उच्च वसा और एसएनएफ वाला होता है, जो इसे पनीर, दही और घी बनाने के लिए अच्छा बनाता है. मुर्रा भैंस 2-3 साल की उम्र में प्रजनन के लिए तैयार हो जाती हैं और हर 2 वर्ष में एक बछड़े को जन्म दे सकती हैं. ये भैंस कई बीमारियों के प्रति प्रतिरोधी होती हैं, जिससे किसानों को कम खर्च करना पड़ता है. मुर्रा भैंस की अच्छी डिमांड और कम आपूर्ति भी इसकी कीमत को बढ़ा देती है.
होगी तगड़ी कमाई
इस भैंस का रंग गहरा काला होता है. इस भैंस का सींग अन्य से छोटा, कड़ा, पीछे और ऊपर की ओर मुड़ा होता है. मुर्रा भैंस की आंखें काली होती हैं. इस भैंस की गर्दन लंबी व पतली होती है. देश में बहुत बड़ी संख्या में पशुपालक इस भैंस को पालते हैं. साथ ही काफी अच्छा लाभ भी हासिल करते हैं. इस भैंस की दूध देने की क्षमता अन्य भैंस की नस्लों से अधिक होती है. आप भी इस भैंस को पालकर और इसका दूध बेचकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. ये भैंस अच्छी दूध उत्पादन क्षमता के चलते अच्छे दामों पर मिलती है. इस भैंस की शुरुआती कीमत करीब 70 हजार रुपये के आसपास होती है.
यह भी पढ़ें- अब क्लोन बनाकर सहेजे जाएंगे लुप्त हो रहे पौधे, इस वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में बनाई जा रही टिशू कल्चर लैब