मशरूम बिजनेस को 7.5 लाख रुपये सब्सिडी दे रही ये राज्य सरकार, किसान भाई फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें
बिहार में मशरूम उत्पादन से किसान अच्छी कमाई कर लेते हैं. वहीं, राज्य सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. यूनिट लगाने पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.
![मशरूम बिजनेस को 7.5 लाख रुपये सब्सिडी दे रही ये राज्य सरकार, किसान भाई फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें mushroom production in Bihar government is giving subsidy on setting up mushroom units मशरूम बिजनेस को 7.5 लाख रुपये सब्सिडी दे रही ये राज्य सरकार, किसान भाई फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/a3946f8f5ba4e4e17412248772453a821682750672636579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mushroom Production In Bihar: देश के किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही हैैं. किसानों को उपकरण और बीज सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं. इसके अलावा कृषि क्षेत्र से जुड़े बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भी आर्थिक रूप से मदद दी जा रही है. बिहार में मशरूम का उत्पादन बहुत अधिक होता है. लाखों की संख्या में किसान इस खेती से जुड़े हैं. अब बिहार सरकार ने मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की है. सरकार के इस कदम से किसान अच्छी कमाई कर सकेंगे.
बिहार मेें होता देश का 10 प्रतिशत उत्पादन
मशरूम उत्पादन में बिहार अव्वल है. आंकड़ों के अनुसार, अकेले बिहार में ही देश का 10 प्रतिशत उत्पादन होता है. लाखों की संख्या में किसान इस खेती से जुड़े हुए हैं. केंद्र सरकार किसानों को मशरूम की खेती पर मोटी सब्सिडी भी दे रही है.राज्य सरकार की ओर से किसानों को मशरूम प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है. यदि बिहार का किसान मशरूम उत्पादन का इच्छुक है तो सब्सिडी ले सकता है.
7.5 लाख रुपये तक दी जा रही सब्सिडी
बिहार में छोटे, सीमांत और अन्य वर्ग के किसान भी खेती से जुड़े हुए हैं. बिहार के कृषि विभाग उद्यान निदेशालय एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मशरूम, मशरूम स्पॉन और मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन यूनिट लगाने पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. स्पॉन मशरूम उत्पादन यूनिट लगाने पर 15 लाख रुपये की लागत आती है. इस पर राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है, यानि साढ़े 7 लाख रुपये किसान तो साढ़े 7 लाख रुपये राज्य सरकार यूनिट लगाने पर खर्च करेगी.
अक्टूबर से मार्च के बीच होती है खेती
बिहार में लोग बटन मशरूम खाना अधिक पसंद करते हैं. अक्टूबर से मार्च के बीच में इसकी फार्मिंग की जाती है. इसके खाद के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स मिलाकर तैयार किया जाता है. महीने भर में कंपोस्ट खाद तैयार हो जाता है. इसे किसी सख्त जगह पर बिछा दिया जाता है. इसकी मोटाई 6 से 8 इंच होती है. इस प्रोसेस को स्पॉनिंग कहा जाता है. बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. 40 से 50 दिन में कपोस्ट बिकने के लिए तैयार हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Crop Damage: इस राज्य में बारिश ने मचाई तबाही... आम, प्याज और नींबू की फसल बर्बाद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)