Agriculture Growth: इस राज्य में खेती किसानी सिखाएंगी ये बड़ी कंपनियां, नई तकनीक से किसानों को होगा फायदा
Agriculture Growth: नासिक में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां 200 स्टॉल लगाए जाएंगे. इस महोत्सव के जरिए किसान नई तकनीकों से रुबरु हो सकेंगे.
Crop Cultivation: खरीफ और रबी दोनों ही सीजन किसानों के लिए महत्वपूर्ण हैं. आपदा और अन्य कारणों से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती हैं. तकनीक का अभाव होने के कारण किसान कई बार सही फसलों का उत्पादन नहीं ले पाता है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार समेत अन्य राज्यों में स्टेट गवर्नमेंट किसानों को अवेयर करने के लिए प्रोग्राम चलाती रहती हैं. खेती से बेहतर उत्पादन पाने और कृषि क्षेत्र में तकनीकों का समावेश कर और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार भी प्रयास करती है. अब महाराष्ट्र में किसानों को अवेयर करने के लिए ऐसा ही कदम उठाया गया है. यहां 6 दिनों तक किसानों को नई-नई तकनीकों से रुबरु कराया जाएगा.
नासिक के कृषि महोत्सव में दमखम दिखाएंगी कंपनियां
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक के डोंगरे हॉस्टल ग्राउंड में 6 दिवसीय कृषि महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इसमें कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के 200 स्टॉल लगाए जाएंगे. यह सभी कंपनियां नामी गिरामी होंगी और अपनी तकनीक का दमखम इन स्टालों में दिखाएंगी. किसान, कंपनी संचालक और स्वयं संहायता भी यहां मौजूद रहेंगे
आर्गेनिक, नॉन आर्गेनिक खेती, तकनीक का होगा प्रदर्शन
एग्जीबीशन का आयोजन स्टेट एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, नासिक और एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी की ओर से किया जा रहा है. प्रदशर्नी में 200 स्टॉल लगाए जाएंगे. उनमें आर्गेनिक और नॉन आर्गेनिक खेती के बारे में किसानों को बताया जाएगा. कंपनी की ओर से फार्मिंग के क्षेत्र में जो तकनीक विकसित की जा रही हैैं. उनका प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही सिंचाई, मैकेनिकल फार्मिंग और फूड स्टॉल भी लगेंगे,
ऐसे किसान होगा उन्नत
आयोजकों का कहना है कि कृषि महोत्सव का महकसद किसानों को फार्मिंग की नई तकनीकों से अवगत कराया जाएगा. उन्हें बताया कि मशीनों के इस्तेमाल करने से खेती करना आसान हो जाता है. किसानों को बताया जाएगा कि सीमित संसाधनों में कैसे पैदावार को बढ़ाया जा सकता है. तकनीक का सहारा लेकर खेती बेहतर कैसे की जा सकती है. इस महोत्सव को लेकर किसान भी उत्साहित हैं. किसानों का कहना है कि महोत्सव में जाने से उन्हें खेती के बारे में बेहतर जानकारी हो सकेगी. नई नई मशीन के बारे में पता चल सकेगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: इन राज्यों के एग्री प्रोडक्ट्स ने विदेश में मचाई धूम, बढ़ती डिमांड के साथ तेज हुआ निर्यात, यहां देखें पूरी लिस्ट