म्यूजिक यानी संगीत सुनने में हमें बड़ा आनंद आता है. अगर हम तनाव महसूस कर रहे हैं, तो म्यूजिक से हमें काफी मदद मिलती है. म्यूजिक की वजह से मानसिक तनाव दूर होने की पुष्टि कई रिसर्च में हो चुकी है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि जिस तरह से म्यूजिक सुनने से इंसानों की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है, ठीक उसी तरह से इसका असर गायों और भैंसों पर भी देखने को मिलता है.
दरअसल करनाल की राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) की एक स्टडी में म्यूजिक का गाय-भैंसों पर असर होने को लेकर बात कही गई है. इसमें बताया गया है कि जिस तरह से म्यूजिक से इंसानों को तनावमुक्त होने में मदद मिलती है, ठीक उसी तरह से जानवरों पर भी इसका सकारात्मक असर होता है. दुधारू पशुओं पर की गई इस स्टडी में बताया गया है कि म्यूजिक की वजह से जानवर तनाव मुक्त रहते हैं.
म्यूजिक से बढ़ती है दूध देने की क्षमता
NDRI की शाखा जलवायु प्रतिरोधी पशुधन अनुसंधान केंद्र ने चार सालों तक ये स्टडी की. इस स्टडी के लिए हजारों दुधारू पशुओं पर रिसर्च की गई. इसके बाद ये बात निकलकर आई कि म्यूजिक पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर रखने का काम करता है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उनकी दूध देने की क्षमता भी बढ़ जाती है, यानी कि गाय-भैंसों को म्यूजिक सुनाइए और ज्यादा दूध पाइए.
जानवरों पर कैसा होता है म्यूजिक का इफेक्ट?
पशु वैज्ञानिकों का कहना है कि म्यूजिक के प्रभाव जानवरों पर जानने के ये रिसर्च की गई थी, जिसमें रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं. होता ये है कि म्यूजिक की वजह से गाय के दिमाग में मौजूद ऑक्सीटोसिन हार्मोन एक्टिव हो जाते हैं, जो उसे ज्यादा दूध देने के लिए एक्टिवेट कर देते हैं. जानवरों पर जलवायु परिवर्तन के असर को लेकर रिसर्च की जा रही थी, जिसके हिस्से के रूप में ये रिसर्च हुई.
पशु वैज्ञानिक कहते हैं कि लोग जानवरों को एक जगह बांध देते हैं, जिसकी वजह से वो तनाव में आ जाते हैं. इसका असर उनके शरीर पर देखने को मिलता है. लेकिन जैसे ही उन्हें इस हालात से मुक्त कर म्यूजिक सुनाया जाता है, वैसे ही उनके दूध देने की क्षमता में इजाफा होने लगता है.
ये भी पढ़ें: Paneer For Weight Loss: वजन घटाने में 'पनीर' भी कर सकता है आपकी मदद, बस इस तरह से खाना होगा!