Neem Cake Fertilizer: खेतों में रसायनिक उर्वरकों के बढ़ते इस्तेमाल (Chemical Fertilizer) के कारण मिट्टी अपनी उपजाऊ शक्ति खोती जा रही है. बेशक फसलों से बेहतर उत्पादन मिल जाता है, लेकिन पर्यावरण को इससे कई नुकसान होते हैं. यही कारण है कि कृषि विशेषज्ञ भी किसानों को जैविक खाद (Organic Manure) और जैव उर्वरकों (Bio Fertilizer) का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. बता दें कि जैव उर्वरक फसलों के लिये तो फायदेमंद हैं ही, ये उत्पादन बढाने के साथ-साथ मिट्टी की सेहत को भी बनाये रखते हैं.
रसायनिक उर्वरकों के मुकाबले जैव उर्वरक कम खर्चीले होते हैं, जिसके चलते खेती की लागत को कम करने में खास मदद मिलती है. ऐसी ही विशेषताओं से भरपूर उर्वरक है नीम केक उर्वरक(Neem Cake Fertilizer), जिसमें नीम की कीटनाशी खूबियों के साथ-साथ फसलों का उत्पादन बढ़ाने के गुण भी मौजूद है.
नीम केक उर्वरक
नीम केक उर्वरक खाद के साथ-साथ कीट नियंत्रण का भी काम करता है. इससे फसलों का विकास और सुरक्षा साथ में ही होती रहती है. बता दें कि नीम आधारित उर्वरक को नीम की निंबोली और उसे बीज का प्रसंस्करण करके बनाया जाता है.
- नीम केक उर्वरक बनाने के लिये नीम की निंबोली को सुखाकर इसका तेल निकाला जाता है, जिसके बाद बाकी बचे अवशेषों को उर्वरकों कहा जाता है.
- कई किसान नीम केक बनाने के लिये नीम की छाल, निंबोली और नीम की पत्तियों का एक साथ इस्तेमाल भी करते हैं.
- इस बीच तरल पदार्थ को कीटनाशक और नीम के बचे अवशेषों को उर्वरक के तौर पर फसलों के बीच में डाला जाता है.
- बता दें कि नीम आधारित उर्वरक यानी नीम केक उर्वरक का इस्तेमाल बागवानी और फूलदार फसलों के लिये काफी फायदेमंद रहता है.
- आजकल शहरों में बढ़ते बागवानी के चलन में घर पर ही फल, फूल, सब्जी के शौकीन लोग भी नीम केक उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं.
नीम केक उर्वरक के फायदे
दूसरे जैव उर्वरकों की तरह ही नीम केक उर्वरक का इस्तेमाल (Benefits of Neem cake Fertilizer)करने पर मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ती और मिट्टी के रोग फसलों पर हावी नहीं होते.
- नीम केक उर्वरकों का इस्तेमाल करने पर फसल की आधी बीमारियां दूर हो जाती है, जिससे कीटनाशी और कवकनाशी पर खर्चा करने की जरूरत नहीं होती.
- इसके इस्तेमाल से फसलों की पैदावार बेहतर होती है, साथ ही चेंपा, तैला, थ्रिप्स, सफेद मक्खी जैसे कीटों की समस्या भी दूर हो जाती है.
नीम केक उर्वरक की कीमत
नीम केक उर्वरक फसलों के लिये तो फायदेमंद है ही, साथ ही किसानों के लिये आमदनी का जरिया बन सकता है. नीम केक उर्वरक (Neem cake Fertilizer Price) को बाजार में 50 Kg के दाम पर बेचा जा रहा है. इस उर्वरक की एक ही बोरी 9000 रुपये तक की कीमत पर बिकती है.
एक तरह से देखा जाये तो यह दूसरे उर्वरकों के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद और पर्यावरण अनुकूल होता है. इसका इस्तेमाल (Neem cake Fertilizer) करने पर फसलों में यूरिया पर निर्भरता को भी कम किया जा सकता है, क्योंकि नाइट्रोजन (Nitrogen Fertilizer) का भी बेहतरीन स्रोत है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-