Crop Ruined Due To Drought: खरीफ की फसलोें के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. पहले सूखे, फिर बाढ़ और बाद में हुई बारिश ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया. धान की तो पककर तैयार खड़ी फसल बारिश के कारण सूखकर काली पड़ गई. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में करोड़ों रुपये की फसल बर्बाद हो गई. किसान कंपनसेशन के लिए स्टेट गवर्नमेंट से मुआवजा मांग रहे हैं. अब ओड़िशा सरकार ने किसानों के लिए बड़ा दिल किया है. किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार आगे आई है.


सूखा प्रभावित किसानों को दिए जाएंगे 200 करोड़ 
ओड़िशा के किसानों के लिए सरकार ने 200 करोड़ की धनराशि जारी करने का एलान किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 200 करोड़ रुपये जारी करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि सहायता राशि का पूरा खर्च ओडिशा सरकार वहन करेगी. सरकार इस धनराशि को जारी किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम कर रही है. 


33% फसल का हिस्सा खराब
ओड़िशा के किसान कापफी समय से फसल बर्बाद होने के मुआवजे की मांग कर रहे थे. अब गवर्नमेंट ने राहत दी है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा के 12 जिलों के 64 ब्लॉकों और 15 शहरी स्थानीय निकायों में इस साल कम बारिश हुई है. इसी कारण 2,63,560 हेक्टेयर भूमि में बोई गई फसलों का लगभग 33 परसेंट भाग खराब हो गया है. किसान इस नुकसान से उबर नहीं पा रहे हैं. 


जल्द जारी हो धनराशि
ओड़िशा गवर्नमेंट ने जो धनराशि जारी की है. उसमेें निर्देश दिए गए हैं कि पीड़ित किसानों के खाते में धनराशि तुरंत पहुंचाई जाए. राज्य में काफी किसान ऐसे हैं, जिन्हें फसल बीमा का पैसा अभी तक नहीं मिला है. स्टेट गवर्नमेंट ने सभी जिलों को डीएम को धनराशि जारी करने के लिए कहा है. साथ ही सहायता राशि तुरंत वितरित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी किसानों की मदद के लिए पैसा जारी किया है. तमिलनाडु गवर्नमेेंट भी किसानों की मदद के लिए आगे आई है और किसानों को फसल बर्बादी के एवज में पैसा खातों में पहुंचाया है. अन्य स्टेट गर्वमेंट भी किसानों के खाते में पैसे भेज रही है.  



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- इस राज्य में भेड़ पालन के लिए चलाई जा रही ये खास योजना, 75,000 की लागत पर मिलेगी 50% सब्सिडी