Subsidy on vegetable Farming: हरियाणा सरकार ने राज्य में सब्जियों की खेती के लिये नई तकनीक के इस्तेमाल पर आर्थिक अनुदान का ऑफर (Financial Help) दिया है. इस सब्सिडी (Farming Subsidy) का लाभ सब्जियों की खेती में बांस और लोहे की स्टैकिंग विधि (Staking Technique) का इस्तेमाल करने पर मिलेगा, जिससे किसानों पर से खेती की लागत को कम किया जा सके.  


क्या है स्टैकिंग तकनीक (Staking Technique for Vegetable Farming)
स्टैकिंग तकनीक के जरिये छोटे खेतों में भी सब्जियों की अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं.  इस विधि में सब्जियां उगाने के लिये बांस या लोहे के डंडे, रस्सी या तार का सहारा लिया जाता है. शुरुआत में सब्जियों की अच्छी बढ़वार के लिये बेलदार और दूसरी सब्जियों की लताओं को बांस, तार और रस्सी के जाल का सहारा दिया जाता है, जिससे बढ़वार के दौरान सब्जियां जमीन को नहीं छू पाती. इस तकनीक से सब्जियां उगाने पर सब्जियों में सड़न-गलन नहीं होती और सब्जियां कीट-रोगों से भी सुरक्षित रहती हैं. 




सरकार दे रही है 90% तक सब्सिड़ी 
हरियाणा सरकार अपने राज्य के किसानों को अधिकतम 2.5 एकड़ पर स्टैकिंग तकनीक का इस्तेमाल करके सब्जियां उगाने के लिये 50%-90% की सब्सिडी दे रही है, जिसमें बांस स्टैकिंग और लोहे की स्टैकिंग पर अलग-अलग दरों से अनुदान दिया जा रहा है-



  • एक एकड़ खेत में बांस की स्टैकिंग में 62,500 रुपये की लागत आती है, जिसमें किसानों को 31,250 रुपये -56,250 रुपये तक की अनुदान राशि दी जायेगी.

  • एक एकड़ में लोहे की स्टैकिंग के लिये 1 लाख 41,000 रुपये की लागत आती है, जिसमें 70,500 रुपये - एक लाख 26,000 रुपये तक आर्थिक अनुदान मिल जायेगा.


कहां  करें आवदेन
हरियाणा सरकार द्वारा बांस स्टैकिंग व लोहे की स्टैकिंग पर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिये हरियाणा कृषि विभाग के बागवानी पोर्टल http://hortharyanaschemes.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 



  • सबसे पहले किसानों को अपनी जमीन का पंजीकरण 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर करवाना होगा.

  • किसान चाहें तो अपने जिले के कृषि और बागवानी कार्यालय में जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. 


ये दस्तावेज लगेंगे
हरियाणा राज्य में स्टैकिंग विधि (Staking Technique for Vegetable Farming) पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये किसानों को आवेदन फॉर्म के साथ इन सभी दस्तावेजों (Documents) को लगाना अनिवार्य है. 



  • निवास प्रमाण पत्र

  • पहचान पत्र

  • आधार कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

  • जमीन के कागजात

  • बैंक खाते की पासबुक




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Farming in Monsoon: बारिश के मौसम में बंपर उपज देंगी ये 6 सब्जियां, खेती के लिये तुरंत खरीद लें अच्छी किस्म के बीज


Farming Techniques: ये हैं खेती-किसानी में क्रांति लाने वाली 5 आधुनिक तकनीक, इन्हें अपनाकर बनें स्मार्ट किसान