Onion Price in America: पिछले कई दिनों से सब्जियों के भाव आसमान छू रहे थे. कभी टमाटर तो कभी प्याज सब्जियों के भाव लोगों के लिए परेशानी बने हुए थे. जिसके बाद सरकार की ओर से किए गए उपायों के चलते अब सब्जियों के भाव नियंत्रण में आते दिख रहे हैं. दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में प्याज का भाव 60 रुपये किलो बना हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है अमेरिका इस वक्त प्याज किस रेट बिक रही है, आइए जानते हैं...


भारत ही नहीं अन्य देशों में भी प्याज की कीमतें अच्छी खासी हैं. अमेरिका की बात की जाए तो यहां भी भारत से कई गुना ज्यादा प्याज की कीमतें हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल अमेरिका में प्याज की कीमत 240 रुपये से लेकर 250 रुपये तक बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले काफी समय से यूरोप में प्याज की किल्लत है, जिससे अमेरिका में प्याज की मांग बढ़ी है. अमेरिका में फसल की कमी है, जिस वजह से प्याज की आपूर्ति कम हुई है. ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण परिवहन लागत भी बढ़ी है.


क्या कहते हैं आंकड़े 


विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2020 में अमेरिका की ओर से बेची गई प्याज की मात्रा 392,389 मीट्रिक टन थी. वहीं, 2019 में अमेरिका ने 428,449 टन प्याज बेचा गया. अकेले 2019 में ही अमेरिकी प्याज (सब्जियों की श्रेणी) में रुचि बढ़ी है, जिसमें वर्ष 2018 की तुलना में 10.772% का बदलाव दर्ज किया गया था. साल 2017 और 2019 के मध्य प्याज के निर्यात में 19.25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी.


ये हैं अमेरिका के प्रमुख शहरों प्याज के रेट



  • न्यूयॉर्क - 240 रुपये

  • लॉस एंजिल्स - 250 रुपये

  • शिकागो - 230 रुपये

  • ह्यूस्टन - 220 रुपये

  • फिलाडेल्फिया - 245 रुपये


यह भी पढ़ें- सर्दी में जो लोग करेंगे इन चीजों की खेती, जल्द ही हो जाएंगे मालामाल!


फिर आ गया पराली और प्रदूषण का सीजन, जानिए प्रदूषण में इसका कितना रोल, कैसे हवा को कर रहा खराब