Onion Production: बाढ, बारिश और सूखा ने किसानों की करोड़ों रुपये की फसलें बर्बाद कर दीं. बारिश से खरीफ फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा. किसानों ने मदद के लिए केंद्र व राज्य सरकार से गुहार लगाईं. सरकारों ने भी अपने स्तर से कंपनसेशन दिया. अब मंडियों में अलग-अलग फसलों के दाम इतने गिरे हुए हैं कि किसान उन्हें बेच नहीं पा रहा है. सोयाबीन के रेटों की हालत खराब थी. अब प्याज के दाम किसानों को रुला रहे हैं. 


महाराष्ट्र सबसे बड़ा उत्पादक, यहीं दाम गिरे


महाराष्ट्र देश में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक है. यहां से अन्य स्टेटों को प्याज सप्लाई की जाती है. इस साल इसी राज्य में प्याज के दाम गिर गए हैं. प्याज के उचित दाम न मिलने से किसान परेशान हैं. किसान व्यापारियों से प्याज के लिए मोलभाव कर रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें प्याज के मनमाफिक दाम नहीं मिल रहे हैं. 


10 से 15 रुपये किलो खरीद रहे व्यापारी


महाराष्ट्र में नासिक जिले में सबसे ज्यादा प्याज का उत्पादन होता है. यहां इस पफसल को नगदी फसल के तौर पर देखा जाता है. राज्य में अधिकांश लोग इसकी खेती पर निर्भर हैं. जानकारों का कहना है कि किसानों को आमतौर पर 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक प्याज के भाव मिल जाते हैं यानि एक क्विंटल प्याज 3000 रुपये से 4000 रुपये प्रति किलो तक बिक जाती है. लेकिन इस साल इसके भाव 10 रुपये से 15 रुपये प्रति किलो तक रह गए हैं. 


स्टॉक कर रहे हैं किसान


किसानों को उम्मीद है कि प्याज के भाव औने पौने मिलने से किसानों ने इसे स्टॉक करना शुरू कर दिया है. किसान या तो कोल्ड स्टोरेज में प्याज का भंडारण करा रहे हैं या किसी सुरक्षित स्थान पर उसे रख रहे हैं. किसानों को उम्मीद है कि बाजार में जैसे ही प्याज की कमी होगी. लोग प्याज की डिमांड करेंगे तो प्याज अच्छे दामों पर बिकनी शुरू हो जाएगी. 


ये है प्याज के दामों की स्थिति


महाराष्ट्र में धुले की मंडी में न्यूनतम दाम 100 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम रेट 1850 रुपये प्रति क्विंटल, एवरेज रेट 1470 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औरंगाबाद में न्यूनतम दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम रेट 1100 रुपये प्रति क्विंटल, एवरेज भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औरंगाबाद में मिनिमम प्राइस 100 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम दाम 1600 रुपये प्रति क्विंटल, औसत भाव 650 रुपये प्रति क्विंटल रहा. नासिक में प्याज मंडी में मिनिमम प्राइस 100 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम दाम 1184 रुपये प्रति क्विंटल और एवरेज रेट 835 रुपये प्रति क्विंटल रहा.


उत्तर प्रदेश में यह रहा भाव


उत्तर प्रदेश की मंडियों में धान बासमती 3792 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास, मक्का 1970 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास, जौ 2850 प्रति क्विंटल, बाजरा 2100 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार लाल 2700 रुपये प्रति क्विंटल रही. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें: नई आईटी तकनीक से यूपी में बढ़ गया गन्ने का प्रोडक्शन, पेराई में भी हुई ग्रोथ, किसानों के पेमेंट ने भी तोड़ पुराना रिकॉर्ड