Onion Price In Maharashtra: देश में आपदा की मार किसानों को रूला देती हैं. बाढ़, बारिश और सूखे ने पिछले साल किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद कर दी थी. काफी किसानों की फसलों को नुकसान हुआ. लेकिन ऐसा नहीं है कि किसानों की फसलों के लिए नुकसान के लिए केवल यही कारण होते हैं. इसके अलावा और भी वजहें फसल को नुकसान होती हैं. महाराष्ट्र में प्याज की फसल की कीमत घटने के पीछे ऐसी ही खास वजह सामने आई हैं. यहां किसानों को प्याज बेचने पर लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
दो दिन की छुट्टी से घट 300 रुपये प्रति क्विंटल घटे दाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र की सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति में मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद नीलामी शुरू हुई हुई थी. इसके बाद गणतंत्र दिवस के कारण बुधवार और अगले दिन गुरूवार को नीलामी बंद कर दी गई. दो दिन नीलामी बंद होने से प्याज नहीं बिक सकी. मगर इस दौरान मंडी में प्याज की आवक तेजी से बढ़ गई. शुक्रवार को रिकॉर्ड 1,200 ट्रक मंडी पहुंचे. इतनी बड़ी संख्या में ट्रक आने से प्याज की बिक्री का संकट पैदा हो गया. इसका सीधा असर इसके भाव पर पड़ा. जानकारों का कहना है कि मंडी में हर जगह प्याज के बोरे ही रखे हुए थे. अधिक प्याज होने के कारण उसकी कीमतें 300 रुपये प्रति क्विंटल तक घट गईं.
न बेचते तो किसानों को नुकसान होता
जानकारों का कहना है कि प्याज को सस्ते दामों पर बेचना किसानों के लिए मजबूरी बन गई थी. मंडी में प्याज लाकर वह वापस उसे खेत या घर पर नहीं ले जा सकते थे. प्याज का बिना कोल्ड स्टोरेज अधिक दिनों तक भंडारण नहीं किया जा सकता है. वह रखे रखे खराब होने लगती है. सारे तथ्यों को देखते हुए किसानों ने सस्ती दरों पर ही प्याज बेच दी.
किसान परेशान, आमजन खरीद से खुश
एक ही दिन में इतनी संख्या में ट्रक आने का असर प्याज की कीमतों में साफ तौर पर देखा गया. प्याज के दाम 300 रुपये प्रति क्विंटल घटने से जहां किसान परेशान हो गए. वहीं, आमजन प्याज की खरीद से खुश नजर आए. उन्हें प्याज बेहद सस्ते दामों पर मिली. विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति बहुत कम देखने को मिलती है कि अवकाश हो और उसका असर किसी फसल के भाव पर पड़ जाए.
अन्य मंडी में ये रही प्याज की स्थिति
विशेषज्ञों का कहना है कि लासलगांव एपीएमसी मंडी देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी मानी जाती है. यहां प्याज के दामों में घटत बढ़त का असर पूरे देश में देखने को मिलता है. यहां हर दिन करीब 15 हजार क्विंटल प्याज बिक्री के लिए आती है. सोमवार कापफी संख्या में 20 हजार क्विंटल प्याज की नीलामी हुई है. यहां प्याज का मिनीमम रेट 501 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम रेट 1551 रुपये दर्ज किया गया. सोमवार को नासिक की एपीएमसी में प्याज के भाव प्रति क्विंटल 1370 रुपये प्रति पहुंच गई. यह पहले 1425 रुपये प्रति क्विंटल थी. प्याज की कीमत में 45 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.