Aqua Culture Feature of Matya Setu Application: मछली पालकों (Fish Farmers) के हितों की रक्षा करने और उन्हें नई तकनीकों का फायदा पहुंचाने के लिये केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. इस बीच प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PM Matsya Sampada Yojana) के माध्यम से मत्स्य सेतु मोबाइल एपलिकेशन(Matsya Setu App) का नया फीचर एक्वा बाजार लॉन्च (Aqua Bazaar Feature for Online Market Place of Fish) किया गया है, जिसके मदद से मछली पालकों और विक्रेताओं को मछलियों की खरीद-बिक्री के लिये ऑनलाइन बाजार मिल जायेगा.
क्या है एक्वा बाजार फीचर की खासियत
मत्स्य सेतु मोबाइल एप पर इस ऑनलाइन मार्केट प्लेस की मदद से मछली किसानों और हितधारकों को जोड़ा जा रहा है, जिससे मछली के बीज, चारा, दवाएं और मछली पालन से जुड़े दूसरे संसाधनों के स्रोत मुहैया करवाये जायेंगे.
- मछली किसान चाहें तो इस एपलिकेशन पर पंजीकरण करके एक्वा बाजार फीचर से जुड़ सकते हैं, जिसके बाद मछली पालन के आवश्यक सेवाओं के अलावा इससे संबंधित सामानों को सूचीबद्ध करके शॉपिंग प्लेटफॉर्म तैयार कर सकते हैं.
- इस एप पर मछली के बीज, इनपुट सामग्री, सेवाएं, नौकरियां और टेबल फिश की लिस्टिंग की गई है. हर लिस्टिंग के हिसाब से मछली विक्रेता से संपर्क करने पर उत्पाद, मूल्य, उपलब्ध मात्रा, आपूर्ति क्षेत्र की जानकारी खुल जाती है.
क्यों जरूरी है एक्वा बाजार
मछली किसानों के लिये मछली पालन व्यावसाय को आसान और सफल बनाने के लिये उन्हें सही समय और सही जगह पर क्वालिटी इनपुट की जानकारी और सुविधा देना बेहद जरूरी है.
- खासकर खेती से जुडे किसानों को फसल के बीच में मछली के बीज, चारा, फीड सामग्री, उर्वरक, न्यूट्रास्यूटिकल्स, एडिटिव्स, दवाएं जैसी चीजों की खरीदी में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.
- बता दें कि मछली पालन सीजन के दौरान ये सभी संसाधन काफी मंहगे और पहुंच से बाहर होती हैं.
- ऐसे में किसानों को अपनी मछली बेचने में भी काफी समस्या आती है और मछली की बिक्री के लिये उन्हें कुछ ही खरीददारों और एजेंटों पर ही विश्वास करना पड़ता है.
- इसके अलावा इस किसानों को कृषि निर्माण, किराये की सेवाओं, कटाई के लिए जनशक्ति आदि जैसी सेवाओं के लिये भी परेशानियां आती है.
मिलेंगे ये फायदे
मत्स्य सेतु एपलिकेशन पर एक्वा बाजार फीचर की मदद मछली किसान और हितधारक विक्रेता आपस में संपर्क करके अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं.
- इस प्लेटफॉर्म पर मछली किसान कीमतों का प्रस्ताव, उपलब्धता की तारीख, टेबल का आकार और मछली के बीजों की बिक्री आदि को भी सूचिबद्ध कर सकते हैं.
- इस एप की मदद से मछली खरीददार सीधा किसानों से संपर्क कर सकेंगे और इस बीच मछली किसानों को भी उपज की बेहतर कीमतें मिल सकेंगे.
नये स्टार्ट अप को मिलेगा बढ़ावा
मत्स्य सेतु मोबाइल एप के ऑनलाइन मार्केट प्लेस एक्वा बाजार (Aqua Bazaar of Matasya Setu App) फीचर को केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, पुरुषोत्तम रूपाला (Parshottam Rupala, Minister of State for Animal Husbandry, Dairying and Fisheries of India) ने लॉन्च किया है. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन (L. Murugan) ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लक्षित मछली उत्पादन (Fish Production) को प्राप्त करने के लिए उद्यमियों की ओर से स्टार्टअप (Fish Farming Start up) को बढ़ावा दिया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
किसानों के लिये सुनहरा मौका! ढांचे में खेती करने के लिये मिल रही है 50% सब्सिडी, तुरंत करें आवेदन