(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Seed Booking Portal: उन्नत किस्म के बीज खरीदने के लिये बाजार जाने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन ऑर्डर करके घर पर ही मंगवायें
Online Seed Booking Portal: इस पोर्टल पर कई प्रकार के फल और सब्जियों के उन्नत पौध और बीज की उपलब्धता चेक कर सकते हैं और आवश्यकतानुसार बुकिंग करवा सकते हैं.
Home Delivery of Fruit-Vegetable Seeds: कृषि और इससे जुड़े कार्यों को आसान बनाने के लिए किसानों के लिये कई कृषि योजनाएं (Agriculture Schemes) और नीतियां बनाई जाती हैं. इनका उद्देश्य किसानों को कम मेहनत और कम खर्च में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने फल और सब्जियों की खेती (Fruit & Vegetable Farming) करने वाले किसानों के लिये फल एवं सब्जियों के बीजों की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking of Fruit & Vegetable Seeds) की सुविधा शुरु की है, जिसके जरिये किसान घर बैठे फल और सब्जियों के बीज और पौधों की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, जिसके बाद हरियाणा सरकार द्वारा प्रमाणित नर्सरी और बीज भंडारों (Certified Nurseries and seed stores in Haryana)के जरिये उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी.
बीज की ऑनलाइन बुकिंग
हरियाणा बागवानी विभाग ने फल और सब्जियों की बुकिंग हेतु किसानों के लिए ऑनलाइन पोर्टल Hort Sale Net लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर कई प्रकार के फल और सब्जियों के उन्नत पौध और बीज की उपलब्धता चेक कर सकते हैं और आवश्यकतानुसार बुकिंग करवा सकते हैं.
किसानी को सरल बनाने हेतु प्रयासरत हरियाणा सरकार
— MyGovHaryana (@mygovharyana) August 30, 2022
बीज की उपलब्धता चेक करने तथा ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए https://t.co/atTC09sb8e जाएं। pic.twitter.com/7pMGPTiwq0
यहां करें आर्डर
बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसान चाहें तो हरियाणा बागवानी विभाग (Haryana Horticulture Department) की आधिकारिक वेबसाइट या Hort Sale Net पोर्टल फलों के पौधे और सब्जियों के बीजों की ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले https://nursery.hortharyana.gov.in/Default.aspx पर जाएं.
- होम पेज खुलते ही बागवानी फसलों के लिए 'फल पौधे की ऑनलाइन बुकिंग' और 'सब्जियों के बीज की ऑनलाइन बुकिंगट के दो ऑपशन दिए गए हैं.
- जो भी किसान फलों की खेती के लिए पौधे मंगवाना चाहते हैं, वो 'फलों के पौधों की ऑनलाइन बुकिंग' पर क्लिक करें.
- यदि किसान सब्जियों की खेती के लिए बीज खरीदना चाहते हैं, वो 'सब्जियों के बीजों की ऑनलाइन बुकिंग' पर क्लिक करें
- अलग-अलग वेबपेज खुलते ही कई प्रकार के फल और सब्जियों के ऑप्शन स्क्रीन पर खुल जाएंगे.
- यहां किसान अपनी फसल के लिये किसी भी फल या सब्जी का चयन कर सकते हैं और सरकार द्वारा प्रमाणित नर्सरी से जुड़ सकते हैं.
- नये बेव पेज पर अलग-अलग किस्म की फल और सब्जियों के बीज और पौधों की कीमत जानकर उनकी मात्रा को शॉपिंग कार्ड में जोड़ कर सकते हैं.
यहां करवायें पंजीकरण
फल और सब्जियों के बीजों की बुकिंग (Online Booking of Fruit & Vegetable Seeds) के लिए किसानों को सबसे पहले Hort Sale Net पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉगिन करके अपनी पंसदीदा फल और सब्जियों की खेती (Fruit & Vegetable Farming) के लिए आवश्यकतानुसार पौध और बीज की बुकिंग (Onlie Order Seeds & Plants) करा सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Neem Fertilizer: किसानों के लिए बड़े काम की चीज है निंबोली, फायदे जानकर तुरंत इकट्ठा करने लगेंगे