(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mushroom Farming: किसानों को घर बैठे मिलेगी मशरूम फार्मिंग की ट्रेनिंग, यहां करें आवदेन
Mushroom Cultivation Training: अकसर कई किसान मशरूम की खेती से पहले सही ट्रेनिंग की तलाश में होते हैं, ताकि खेती में आ रही समस्याओं को सूझ-बूझ से दूर किया जा सके.
Online Training for Mushroom Cultivation: भारत में मशरूम की खेती (Mushroom Farming)और रकबा बढ़ता जा रहा है. जहां किसान अतिरिक्त आमदनी (doubling Income Through Mushroom) कमाने के लिये खेती-किसानी के साथ मशरूम उगा रहे हैं तो वहीं ये बेरोजगार युवाओं के लिये जबरदस्त आमदनी का साधन बनता जा रहा है. मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation) से बेहतर उत्पादन लेने के लिये ज्यादा मेहनत नहीं कनी पड़ती, बल्कि 4*4 के कमरे में मिट्टी के बिना सिर्फ खाद-बीज की मदद से मशरूम की खेती कर सकते हैं. अकसर कई किसान मशरूम की खेती से पहले सही ट्रेनिंग (Mushroom Cultivation Training) की तलाश में होते हैं, ताकि खेती में आ रही समस्याओं को सूझ-बूझ से दूर किया जा सके.
घर बैठे पायें मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग (Online Training Session for Mushroom Farming)
मशरूम उत्पादन (Mushroom Production) और इसके प्रशिक्षण की जरूरतों पर संज्ञान लेते हुये हिमाचल प्रदेश स्थित आईसीएआर-डीएमआर (सोलन) जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण (Online Training on Mushroom Farming) कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है, जिसमें देश के कोन-कोने से उद्यमियों, किसानों समेत दूसरे लोगों को भी मशरूम उत्पादन और इससे जुड़ी प्रोफेशन के गुर सिखाये जायेंगे. इसके लिये किसानों को ट्रेनिंग कोर्स के लिये एक निश्चित फीस का भी भुगतान करना होगा.
यहां करें आवेदन (Apply Here for Online Training Session on Mushroom Farming)
देश के अलग-अलग राज्यों में किसान और युवा मशरूम उत्पादन कर रहे हैं, जिससे उन्हें रोजगार और दोगुना आमदनी कमाने में मदद मिल रही है. अगर आप भी मशरूम की खेती करने से पहले उसकी प्रोफेशन ट्रेनिंग (Professional Training for Mushroom Farming) लेना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) स्थित आईसीएआर-डीएमआर (सोलन) (ICAR-DMR, Solan) की आधिकारिक वेबसाइट https://dmrsolan.icar.gov.in/html/trainingcalender.html पर विजिट कर सकते हैं.
- इस वेबसाइट पर अलग-अलग मशरूमों की खेती से जुड़ी ऑनलाइन ट्रेनिंग, ट्रेनिंग सेशन की तारीख, ट्रेनिंग सेशन का समय, ट्रेनिंग देने वाले विशेषज्ञ और कोर्स फीस की रकम से जुड़ी सूचना मौजूद है.
- चाहें तो हेल्प लाइन नंबर- 01792-230767 (Helpline Number for Mushroom Training) पर भी संपर्क करके अधिक जानकारी ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Mushroom Farming: भारत में सबसे ज्यादा फेमस हैं मशरूम की ये 5 किस्में, जानें इनकी खासियत
Milky Mushroom High Income: 50% खर्चे में होगी 5 लाख की कमाई, इस तरीके से करें मशरूम की खेती