Making of Organic Pesticides: खरीफ सीजन (Kharif Season) की कई फसलों की बुवाई का काम हो चुका है, तो कुछ फसलों में अच्छी-खासी बढ़वार हो चुकी है. इस बीच जुलाई का महीना फसल की देखभाल (Crop Management) के जरिये से बहुत जरूरी है, क्योंकि इस समय फसल में कीड़े और बीमारियों (Pest & Disease in Crop) की संभावना बनी रहती है. खेत में खरपतवार भी उग जाते हैं, जो फसल को बढ़ने से रोकते हैं. किसान भी इनकी रोकथाम के लिये रासायनिक दवाओं (Chemical Pesticide) का इस्तेमाल करने से झिझकते हैं, क्योंकि ये काफी महंगे होते हैं और इनके इस्तेमाल से फसलों का उत्पादन पर भी असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में किसानों को जैविक दवायें (Organic Pesticide) बनाकर फसल में प्रबंधन कार्य करने चाहिये. जैविक खेती(Organic Farming) और प्राकृतिक खेती (Natural Farming) के दौर में जैविक दवाओं का इस्तेमाल करने से फसल का उत्पादन(Crop Production) बढ़ता है, फसल स्वस्थ रहती है, मिट्टी की क्वालिटी बेहतर रहती है और फालतू खर्च भी बच जाता है.  


कैसे करें फसल की जैविक सुरक्षा (Organic Security of Crop)
मानसून सीजन में बरिश के कारण फसल में कीड़े-मकौडे मंडराने लगते हैं. इनकी रोकथाम के लिये गोबर, गोमूत्र, छाछ और नीम की पत्तियों से अर्क तैयार किया जाते हैं, जो फसल के लिये पूरी तरह सुरक्षित हैं.



  • जैविक अर्क बनाने के लिये 2 किग्रा. नीम की पत्ती, 2 किग्रा. धतूरे की पत्ती, 3 किग्रा. मदार के पत्ते, 2 किग्रा. बेल पत्र और शरीफा के पत्तों को पीस लें.

  • इस मिश्रण को 20 किलो गोमूत्र में उबालकर आधा किलो तम्बाकू और 1 किग्रा. लाल मिर्च पाउडर मिलायें.

  • इस घोल को ठंडा करके एक बर्तन में भर लें, क्योंकि कई महीनों तक इस दवाई का इस्तेमाल फसल पर कर सकते हैं.

  • कीड़ों का आतंक दिखने पर इस दवाई को 20 गुना ज्यादा पानी में मिलाकर घोल बनायें और फसल पर छिड़काव करें.



कीड़ों के लिये पांच पत्ती काढ़ा कीट नाशक (Making of Organic Pesticide)


प्राकृतिक खेती करकने वाले किसान कीड़ों की रोकथाम के लिये पांच पत्ती काढ़ा बनाकर इसकी छिड़काव करते हैं. इसे बनाना बेहद आसान है.



  • सबसे पहले नीम, आक, धतूरा, बेसरम और सीताफल की पत्तियों को पीस लें.

  • एक बर्तन मिट्टी का बर्तन या घड़ा लें और 5 लीटर देसी गाय के गौमूत्र में पत्तियों को पीसकर मिलायें.

  • इस मिट्टी के बर्तन से जरूरत के अनुसार काढ़ा छानकर इस्तेमाल करें.

  • एक एकड़ खेत में छिड़काव के लिये 200 लीटर पानी में काढे का घोल बनायें.


फेरोमेन ट्रेप से कीड़ों का समाधान  (Pheromone Trap for Pest Control)
वैज्ञानिकों के मुताबिक, कीड़ों के बढ़ते प्रकोप को रोकने में फेरोमेन ट्रेप (Pheromone Trap) और स्ट्रिकी ट्रेप काफी मददगार हैं. 



  • एक एकड़ खेत में 10 फेरोमेन ट्रेप या 10 पीले रंग के स्ट्रिकी ट्रेप लगायें.

  • इन ट्रेप्स पर ग्रीस का लेप भी लगायें, जिससे कीड़े उसकी गंध को सूखते हुये ट्रेप पर चिपक जायें.

  • बाद में इन ट्रेप्स को खेत से निकाल दें.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Chemical Free Farming: फ्री में घर पर बनायें नीम का कीटनाशक, खेतों में डालने पर होंगे ये फायदे


Rice Farming Tips: धान की नर्सरी में कहीं कीड़ों की दावत न हो जाए, पौधशाला में डालें ये वाला कीटनाशक