Pacs In Bihar: आमजन को सुविधा मुहैया कराने और पैक्स का दायरा बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई हैं. इसके लिए सहकारिता मंत्रालय कार्रवाई में जुट गया है. अगर सरकार की कोशिश रंग लाई तो राशन की दुकान, बीज भंडार, डेयरी, बैकिंग सिस्टम समेत कई कामों को पैक्स संभालेगा. इसका सीधा फायदा पब्लिक को मिलेगा. लोन सस्ती दरों पर मिलेगा. लोकल लेवल पर ही खाद और फर्टिलाइजर मिल जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट के सभी के सभी 8,463 प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का एक्सटेंशन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार भी पैक्स फंड के तौर पर हेल्प करेगी. सभी पैक्सों के मौजूदा स्थिति के बारे में नाबार्ड को रिपोर्ट करने का कहा गया है।


बैंकों का होगा डेवलपमेंट, लोगों का होगा पफायदा
बिहार सरकार की कोशिश है कि स्टेट में मौजूद बैंकिंग सिस्टम व्यवस्था को मजबूत किया जा सके. इसके लिए ही पैक्स का विस्तार किया जा रहा है. पैक्स की पहुंच प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों तक होगी. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय इसका सीधा फायदा आम पब्लिक को मिलेगा. राज्य की सहकारी संस्थाओं को बेहतर करने के लिए मॉडल बायलाज की व्यवस्था भी लागू कर दी जाएगी. 


22 और नए काम जोड़े जाएंगे 
पैक्स अभी भी बहुत काम संभाल रही है. इसमें 22 और नए कामों को जोड़ा जाएगा. पैक्स में ऑडिट की व्यवस्था दुरस्त रहेगी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी निचले या सीनियर लेवल पर न होने पाए. राज्य और जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाएगा. पैक्स का डिजीटलीकरण भी तेजी से किया जाएगा. 


ये होगा फायदा
पैक्स का दायरा बेहद बड़ा करने की कवायद सरकार कर रही है. बिहार में इसका आमजन पर इंपेक्ट और मजबूत होगा. पैक्स के दायरे में कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, लॉकर, बीज एवं फर्टिलाइजर वितरण, राशन की दुकान, कामन सर्विस सेंटर, मधुमक्खी पालन पैक्स, डेयरी पैक्स, गोबर गैस से ऊर्जा उत्पादन, ड्रिप सिंचाई, हर घर नल से जल मिशन आदि रहेंगे. पैक्स के काम करने से रूरल एरिया में लोगों को एंप्लायमेंट उपलब्ध होगा. वहीं लोकल लेवल पर ही बीज, पफर्टिलाइजर, कीटनाशक उपलब्ध हो जाएंगे. कर्ज मिलने में भी आम आदमी को सहूलियत होगी. अगले बजट में पैक्स को लेकर प्रावधान किया जाएगा. 


ये है Pacs
बिहार में किसानों को परेशान करने के लिए साहूकारों का जाल देखा गया. किसान को मोटी ब्याज पर पैसा दिया जाता. इसके बाद ही पैक्स का गठन का किया गया. यह सहकारी समिति है. किसानों को सस्ते ब्याज पर कर्ज, खाद, बीज,दवाइयां,उपलब्ध होती हैं. अब इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: दो भाइयों को भी मिल सकता है पीएम किसान का पैसा? एक ही परिवार में कितने होंगे हकदार