Paddy Cultivation: इस राज्य में धान के बीज पर 80% तक सब्सिडी, किसान भाई इस तारीख तक कर लें पंजीकरण
बिहार सरकार ने किसानों के लिए राहत दी है. किसान 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर धान का बीज प्राप्त कर सकेंगे. किसानों को सस्ता बीज मिल जाएगा.
![Paddy Cultivation: इस राज्य में धान के बीज पर 80% तक सब्सिडी, किसान भाई इस तारीख तक कर लें पंजीकरण paddy cultivation Subsidy will be given on paddy seeds in Bihar Paddy Cultivation: इस राज्य में धान के बीज पर 80% तक सब्सिडी, किसान भाई इस तारीख तक कर लें पंजीकरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/b957a946bee5f0e7392fb8242045352b1681999268980579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seed Subsidy In Bihar: धान हो या गेहूं सभी की खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. बिहार राज्य में भी लाखों की संख्या में किसान खेतीबाढ़ी से जुड़े हैं. राज्य सरकार भी कोशिश कर रही है कि किसानों को सब्सिडी पर बीज मिले. हर किसान अच्छी क्वालिटी का बीज प्राप्त कर सके. अब धान की उपज को लेकर बिहार सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. किसानों को बीज मोटी सब्सिडी पर मुहैया कराया जा रहा है. राज्य सरकार का कहना है कि किसान तय समय तक पंजीकरण कराकर धान का बीज ले ले.
धान के बीज पर दी जा रही 80 प्रतिशत तक सब्सिडी
बिहार सरकार मधेपुरा जिले में धान की खेती को प्रोत्साहन देने के लिए बीज पर मोटी सब्सिडी दे रही है. बिहार सरकार अच्छी क्वालिटी के बीज 50 से 80 प्रतिशत पर उपलब्ध करा रही है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी पर बीज देने को लेकर किसानों को अवेयर किया जा रहा है. किसानों को 3 प्रजाति के बीजों पर सब्सिडी दी जाएगी.
30 मई तक करा लें पंजीकरण
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी पर बीज पाने के लिए किसानों का पंजीकरण होना बहुत जरूरी है. इसके लिए किसानों को अधिकारिक वेबसाइटट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 30 मई है. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसके बाद विभागीय स्तर से आवेदकों का सत्यापन किया जाएगा. जो पात्र रहेगा. उसे 15 मई से बीज वितरण करना शुरू कर दिया जाएगा.
इस तरह मिल रही सब्सिडी
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज उत्थान योजना के तहत धान के बीज पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी, जबकि बीज वितरण योजना के तहत किसान को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. मधेपुरा जिले में होने वाले सर्वाधिक धान की खेती संकर धान पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी. बता दें कि बिहार धान की खेती के लिए मशूहर है. लेकिन पिछले साल बारिश कम होने से धान के रकबे में 4.32 लाख हेक्टेयर तक गिरावट दर्ज की गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)