Paddy purchase: उत्तरप्रदेश में 4000 केंद्रों पर धान खरीद, दो जिलों को नहीं किया गया शामिल
उत्तर प्रदेश में कई जिलों में एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो गई है, कुछ जिलों में एक नवंबर से खरीद शुरू होगी.
Paddy Management: देश के अलग-अलग स्टेट में धान खरीद शुरू हो गई है. किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और बड़े वाहनों में धान भरकर मंडी ले जा रहे हैं. डिस्टिक लेवल पर एडमिनिस्ट्रेशन और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भी कार्रवाई में जुटा है. देखा जा रहा है किसी किसान को धान बेचने में कोई दिक्कत तो नहीं है. इसके लिए मंडी लेवल पर हेल्पडेस्क भी बना दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने भी कुछ जिलों में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू कर दी है, जबकि कुछ जिलों में 1 नवंबर से धान खरीद होगी. विशेष बात यह है कि स्टेट के इन दो जिलों में धान खरीद नहीं की जाएगी.
4000 केंद्रों पर होगी 73 लाख टन धान खरीद
उत्तर प्रदेश में धान खरीद का लक्ष्य 73 लाख मीट्रिक टन रखा गया है. इसके लिए कॉमन श्रेणी के धन का एमएसपी ₹2040 प्रति कुंटल और ग्रेड ए कैटेगरी के धान का एमएसपी रेट ₹2060 प्रति कुंटल रहेगा. पिछले वर्ष स्टेट गवर्नमेंट में 60 लाख मीट्रिक धान खरीद का लक्ष्य तय किया था. सरकार ने लक्ष्य से अधिक की खरीद की थी. करीब 65 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया. वर्ष 2022-23 में धान खरीद की अलग-अलग डेट तय की गई है. लखनऊ के हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी में धान खरीद शुरू हो गई है. यहां 31 जनवरी 2023 तक धान खरीदा जाना है. अन्य जगहों पर 28 फरवरी 2023 तक धान खरीद की जाएगी.
धान खरीद की तारीख
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ व झांसी मंडल, लखनऊ मंडल के हरदोई, लखीमपुर खीरी व सीतापुर जिलों में धान परचेजिंग 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है.
कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर व प्रयागराज मंडल, लखनऊ मंडल के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव जिलों में धान खरीद 1 नवंबर से होगी. महोबा और ललितपुर में धान की पैदावार नहीं होती, इसलिए इन दोनों जिलों को धान खरीद के कलेंडर में शामिल नहीं किया गया है.
पहली बार खरीदा जाएगा बाजरा
इस बार एक और नया कदम उठाया है. पहली बार प्रदेश में मक्के के साथ बाजरे की खरीद भी की जाएगी. स्टेट के 24 जिलों में मक्का और 18 जिलों में बाजरे की खरीद एमएसपी पर होगी. अगर उत्पादन की बात करें तो बाजरे का प्रोडक्शन स्टेट में करीब 21 लाख मीट्रिक टन और मक्के का प्रोडक्शन 24 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है.
राज्य सरकार ने मक्के की एमएसपी 1962 रुपए प्रति क्विंटल और बाजरे की एमएसपी ₹350 प्रति कुंतल तय की है. अधिकारियों ने कहा है कि फसल खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. अगर किसी किसान को समस्या है तो वह हेल्प डेस्क पर बता दे, तुरंत समस्या का हल किया जाएगा. किसान फसल बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा ले.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.