Paddy Purchase: देश के अलग अलग स्टेट में धान खरीद जोरों पर चल रही है. किसान काफी धान मंडियों में बेच चुके हैं. सभी स्टेट में धान को एमएसपी पर खरीद करने के ही निर्देश दिए गए हैं. अच्छी बात यह है कि किसानों को 72 घंटे में ही पैसा उनके खाते में पहुंच रहा है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में धान खरीद में तेजी आई हैं. धान खरीद का आंकड़ा जिला स्तर पर हर दिन अपडेट किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट राजधानी भेजी जा रही है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हाल में किसानों को परेशानी न होने पाए. छत्तीसगढ़ में धान खरीद की एवज में 2 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि उनके खाते में भेज दी है.
किसानों से खरीदा 10 लाख मीट्रिक टन धान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से एमएसपी पर धान खरीद चल रही है. हर दिन धान खरीद का डाटा जुटाया जा रहा है. पिछले 21 दिनों में किसानों से एमएसपी पर 10 लाख 13 हजार 880 मीट्रिक टन धान खरीद कर ली गई है. स्टेट गवर्नमेंट अभी तक 3 लाख 229 किसानों को धान के एवज में 2109.81 करोड़ रुपये की धनराशि खाते में भेज दी है. शासन के सख्त निर्देश हैं कि पड़ोसी स्टेट के धानों की खरीद किसी भी सूरत में बिक्री केंद्रों पर न की जाए.
1.1 करोड़ मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट ने धान खरीद का लक्ष्य भी तय कर दिया है. उसी खरीद के अनुरूप सभी जिलों के बिक्री केंद्रों पर टारगेट तय कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ में धान खरीद का लक्ष्य 1.1 करोड़ मीट्रिक टन तय किया गया है. धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए उठाव चल रहा है. समितियों की ओर से अभी तक 4 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव कर लिया गया है.
धान खरीद के लिए 25 लाख किसानों ने कराया पंजीकरण
स्टेट में बड़ी संख्या में किसान धान बेचने मंडी पहुंच रहे हैं. अंदाजा लगा सकते हैं कि अकेले छत्तीसगढ़ में में 25.92 लाख किसानों का पंजीकरण हुआ है. इनमें लगभग 2.21 लाख नये किसान हैं. राज्य में धान खरीद के लिए 2560 बिक्री केंद्र लगाए गए हैं. किसानों से सामान्य धान खरीद 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान की एमएसपी 2060 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है. 21 नवंबर को 35 हजार 742 किसानों से 1 लाख 22 हजार 753 मीट्रिक टन धान खरीदा गया. ऑनलाइन मिले टोकन के जरिए किसानों से 20 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की गई. 47 हजार 427 टोकन तथा टोकन तुंहर हाथ एप के जरिये 6082 टोकन ऑनलाइन जारी किए गए हैं. इनसे आगामी दिनों में खरीद होगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: नवंबर है सबसे परफेक्ट टाइम, घर पर ही उगा लें ये सब्जियां, खरीदने की टेंशन खत्म