Paddy Procurement: इस राज्य ने खोलीं 210 मंडियां, खरीदा 55.10 लाख मीट्रिक टन धान, समय पर हुआ भुगतान
Dhan Ki Khareed: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है. इसके लिए अधिकारियों का काम काबिल-एक-तारीफ है.
Paddy Procurement on MSP: देशभर में धान की खरीद चालू है. कई राज्यों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हरियाणा ने भी खरीफ मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए करीब 210 मंडियां खोली गई हैं. इन मंडियों पर अभी तक 55.10 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. राज्य सरकार ने भुगतान की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है और अब 48 घंटों के अंदर धान की उपज की खरीदकर किसानों के बैंक खातों में पेमेंट की जा रही है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food and Supplies Department) के अधिकारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है. इसके लिए अधिकारियों का काम काबिल-ए-तारीफ है.
55.10 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बताया कि राज्य में अभी तक 210 मंडियों के जरिये 1 नवंबर तक 55,10,156 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. धान के उपार्जन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 50 फीसदी, हैफेड ने 30 फीसदी, भारतीय खाद्य निगम ने 5 फीसदी और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन ने 15 फीसदी धान खरीदा है. इसके लिए किसानों को 48 घंटे के अंदर मिल रहा है. अभी तक एमएसपी पर धान की खरीद (Paddy Procurement in Haryana) के बाद 10,000 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.
श्री दुष्यंत चौटाला को बैठक में जानकारी दी गई कि ‘खरीफ खरीद सीजन 2022-23’ में धान खरीद हेतु 210 मंडियां खोली गई जिनमें एक नवंबर 2022 तक 55,10,156 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार किसानों को धान की बिक्री व पेमैंट लेने में कोई समस्या नहीं हुई।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 2, 2022
इन जिलों में हुई धान की रिकार्ड खरीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद को लेकर कुरुक्षेत्र पहले नंबर पर है. जिले में अभी 11,75,378 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. वहीं 10,85,575 मीट्रिक टन की खरीद के बाद करनाल जिला दूसरे नंबर पर काबिज हुआ है. किसानों को धान की उपज का भुगतान तो समय पर मिला ही है, मंडियों से भी धान को समय पर उठा लिया गया है.
7 मंडियां खरीदेंगी मूंगफली
हरियाणा में मूंगफली की खरीद भी 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली (Groundnut MSP) की खरीद के लिए फतेहाबाद, हिसार और सिरसा जिलों की 7 मंडियों की व्यवस्था की गई है. यहां मूंगफली 5850 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदी जा रही है. वहीं राज्य में बाजरा की खरीद भी जोरों पर है.
हैफेड (HAFED) अभी 81,313.70 मीट्रिक टन बाजरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा है. वहीं भिवानी में बाजरा की 22,223.90 मीट्रिक टन यानी रिकॉर्ड खरीद हुई है. झज्जर में 15,710.45 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है. वहीं महेंद्रगढ़ में भी 14,757 मीट्रिक टन बाजरा की एमएसपी पर खरीद हुई है. इसके लिए किसानों को 72 घंटे के बजाय 48 घंटे में ही करीब 160 करोड़ रुपये से अधिक भुगतान मिला है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- बंजर जमीन से कमाएं पैसा ही पैसा, 7,217 किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, आप भी उठायें लाभ