Paddy procurement in Chhattisgarh: देश के कई राज्यों में धान ख्रीद लगभग पूरी हो चुकी है. जबकि कुछ राज्यों में अभी भी खरीदारी जारी है. उत्तर प्रदेश में धान खरीद सुस्त गति से चल रही है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को यह राहत दे दी है कि जबतक किसान चाहें, मंडी में आकर धान बेच सकते हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीद तेज कर दी हैं. बंपर धान खरीद से राज्य सरकार खुश है. वहीं, किसान इसलिए खुश हैं कि राज्य सरकार किसानों के खाते में 72 घंटे में ही पैसे भेज रही है. 


छत्तीसगढ़ में 100 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड धान खरीद


छत्तीसगढ़ में खरीद केंद्रों पर धान खरीद में तेजी देखने को मिल रही है. राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि यह है कि इस साल 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद ली गई है. यह एक रिकॉर्ड है. अभी तक इतनी धान खरीद राज्य में नहीं हुई है. आंकड़ों के अनुसार 17 जनवरी 2023 तक 100 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी हो चुकी है. 


अभी और बढ़ेगी धान खरीद


धान खरीद के लिए राज्य सरकार ने अंतिम तारीख 31 जनवरी 2023 तय की है. अभी धान खरीद की समय सीमा पूरी होने में 11 दिन शेष है. धान खरीद केंद्रो ंसे जुड़े लोगों का कहना है कि केंद्रों पर काफी संख्या में किसान अभी भी धान बेचने के लिए पहुंच रहा है. आने वाले दिनों में धान खरीद और अधिक तेजी से बढ़ेगी. इस बार धान खरीद का नया रिकॉर्ड कायम होगा. 


खाद्य मंत्री ने केक काटकर दी बधाई


राज्य में धान खरीद का आंकड़ा 100 लाख मीट्रिक टन होने से राज्य सरकार के मंत्री से लेकर अधिकारी भी खुश हैं. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राज्य में 100 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का आंकड़ा पार होने पर अपने निवास कार्यालय में केक काटा. उन्होंने अधिक धान खरीद होने पर भी खुशी भी जताई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की ऋण माफी कर रही है. जब से राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू हुई है. किसान वापस खेती की ओर लौट रहे हैं. 


हर साल धान की खेती में बढ़ रहे किसान


राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि किसानों का रुझान खेती बाड़ी की ओर हुआ है. आंकड़े ही सारी स्थिति बयां कर रहे हैं. वर्ष 2017-2018 की तुलना में राज्य में पंजीकृत नये किसानों की संख्या में 1.19 लाख, वर्ष 2019-2020 में 2.58 लाख, वर्ष 2020-2021 में 1.97 लाख तथा वर्ष 2021-2022 में 2.56 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है. वर्ष 2022-2023 में धान बेचने के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या 24.96 लाख हो गई है. इसमें  2.30 लाख नए किसान हैं. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- गाय-भैंस पालने के लिए इस राज्य में मिलते हैं 10 लाख रुपये, यहां संपर्क करते ही बन जाएगी बात