Paddy Procurement In UP: देश में राज्य सरकारें धान खरीद में जुटी हुई हैं. पंजाब, हरियाणा ऐसे ही स्टेट हैं, जहां पर धान खरीद की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. जिन राज्यों में धान खरीद लक्ष्य के सापेक्ष नहीं हुई हैं. वहां धान खरीद तेज करने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में भी धान खरीद चल रही हैं. धान खरीद की स्पीड बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने कदम उठाए हैं. 


यूपी मेें 29 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद
उत्तर प्रदेश मे धान खरीद की कार्रवाई पिछले 3 महीने से चल रही है. प्रदेश सरकार सभी मंडियों से धान खरीद की रिपोर्ट ले रही हैं. यहां अभी 29 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी हैं. जबकि धान खरीद का लक्ष्य 70 लाख मीट्रिक टन है. प्रदेश के सभी जिलों में धान खरीदने में जिला प्रशासन, मंडी अधिकारी जुटे हुए हैं. 


धान खरीद सुस्त, गति बढ़ाने पर जोर
पिछले तीन महीने से धान खरीद की जो कार्रवाई चल रही है. उसे अन्य राज्यों की अपेक्षा सुस्त माना जा रहा है. दरअसल, हरियाणा, पंजाब में लगभग इतने महीने में टारगेट तक हासिल कर लिया गया. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी धान खरीद में बहुत तेजी देखी गई. जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मंडी और खरीद केंद्रों पर पड़ताल करते रहें. हालांकि अधिकारियों की सुस्ती को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों में धान खरीद की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अगले दो महीने में धान खरीद लक्ष्य के सापेक्ष करने की बात कही जा रही है.
  
छत्तीसगढ़ में धान खरीद तेज
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की मंडियों में धान की खरीदारी चल रही है. राज्य सरकार के आंकड़ों में देखें तो 55 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीद कर ली गई हैं. 14 लाख से अधिक किसानों के खाते में साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये एमएसपी के रूप में भेज दिए हैं. यह धनराशि बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत भेजी गई. बता दें कि छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट ने धान खरीद का लक्ष्य 110 लाख मीट्रिक टन रखा गया है. मुख्यमंत्री ने सभी जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीद केंद्रों में आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो. लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद की अवश्य की जाए. 


 



ये भी पढ़ें: गमले में लगाएं ये दो पौधे, कोरोना वायरस का नया वेरिएंट पूरे परिवार से रहेगा दूर